इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के नाम वापस लेने पर झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन का ट्वीट हुआ Viral, लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

सूरत में नामांकन रद्द होने के बाद इंदौर में कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया. इस पर झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने एक ट्वीट किया है, जो Viral हो गया है.

By Mithilesh Jha | April 29, 2024 8:19 PM
an image

सूरत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रत्याशी के निर्विरोध सांसद चुने जाने के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के मुद्दे पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक ट्वीट किया है. झारखंड के सीएम का यह ट्वीट सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया है. लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

चंपाई सोरेन बोले- बसपा उम्मीदवार को जबरन पहुंचाया होटल

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने ट्वीट किया है- पहले अरुणाचल में 10 विधायक निर्विरोध! फिर खजुराहो में नामांकन रद्द! उसके बाद सूरत में निर्विरोध! अब इंदौर में निर्विरोध!! एक्स पर सीएम ने आगे लिखा है- सूरत में बीएसपी उम्मीदवार को क्राइम ब्रांच ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश करके जबरन होटल पहुंचाया था.

अक्षय कांति बम के 17 साल पुराने केस में जोड़ी धारा 307

चंपाई सोरेन ने यह भी लिखा है कि इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के 17 साल पुराने केस में 3 दिन पहले धारा 307 जोड़ी गई. इसका अर्थ यह हुआ कि साम-दाम-दंड-भेद, किसी भी हद तक जाकर, जनता के अधिकारों का दमन करके सत्ता के शीर्ष तक पहुंचना ही इनका (भाजपा का) एकमात्र लक्ष्य है.

सीएम ने पूछा- …तो क्या आपके संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे?

अंत में झारखंड के मुख्यमंत्री ने एक सवाल किया है कि क्या आपको अब भी लगता है कि अगर ये लोग सत्ता में लौटे, तो देश का लोकतंत्र और आपके संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे? चंपाई सोरेन का यह ट्वीट कुछ ही घंटे में वायरल हो गया. सोमवार (29 अप्रैल) को दोपहर 3:17 बजे ट्वीट किया गया और 6 बजे तक 3 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा.

चंपाई सोरेन के ट्वीट को 3 लाख लोगों ने देखा, 2500 ने किया री-ट्वीट

इस ट्वीट को 8 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया, 2.5 हजार लोगों ने री-ट्वीट किया और 259 लोगों ने कमेंट किए हैं. चंपाई सोरेन के इस ट्वीट पर अनीता मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है! संविधान को खत्म करने की खुली धमकियां दे रहे हैं! अगर इस बार 400 से ज्यादा सीटें आ गईं, तो ये लोग चुनाव ही बंद करवा देंगे देश में!

इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी का नाम वापस करा भाजपा में शामिल किया!

एक और नेटिजेन हैं विशाल ज्योतिदेव अग्रवाल. उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2019 में बनारस से फौजी तेजबहादुर यादव का पर्चा खारिज कर दिया गया था. देश को तभी भाजपा के मंसूबे समझ जाने चाहिए थे. तब नहीं समझे, तो अब खजुराहो में पर्चा खारिज हो चुका, सूरत में निर्विरोध भाजपा जीत गई और अब इंदौर में नामांकन के अंतिम दिन मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशी से नाम वापस कराकर भाजपा में शामिल कर लिया गया!

देश की आजादी को बचाने की जिम्मेदारी देश के लोगों की : विशाल

विशाल ने आगे लिखा है कि अभी तो 5 चरण शेष हैं. पता नहीं अभी ऐसे कितने मामले और सामने आयेंगे. इसीलिए कहा जा रहा है कि यह अंतिम चुनाव है. इसके बाद चुनाव होंगे, लेकिन जनादेश का कोई अर्थ नहीं रह जायेगा. भारत भी चाइना या रूस बन जायेगा. उन्होंने कहा है कि अब इस देश की आजादी को बचाने की जिम्मेदारी देश की है. इसके लोगों की है. अगर वे ही आगे नहीं आये, तो राजनीतिक दल भी कुछ नहीं कर पायेंगे.

Also Read :

झामुमो के स्टार प्रचारक होंगे शिबू, हेमंत, कल्पना, चंपाई समेत 40 नेता

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन गये दिल्ली, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर होगी बात

सीएम चंपाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज समेत 119 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, बोले अब पोटका में भी मिलेगी उच्च शिक्षा

Exit mobile version