JPSC के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के निधन पर राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
JPSC के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है. वे राजधानी रांची के सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती थे. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने शोक जताया है. इसके अतिरिक्त सीएम हेमंत सोरेन व कई मंत्री और नेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक जताया है.
Ranchi news: राज्यपाल रमेश बैस ने झारखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी जी का आकस्मिक निधन अत्यन्त दुखद है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
झारखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं JSCA के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी का आकस्मिक निधन अत्यन्त दुखद है।
ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) August 16, 2022
राज्य में क्रिकेट को बढ़ाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका- सीएम
अमिताभ चौधरी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि ‘जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली. पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे’.
#JPSC के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली।
पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 16, 2022
हंसमुख छवि और कुशल प्रशासक के रूप में याद रखा जायेगा- बन्ना गुप्ता
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशासक श्री अमिताभ चौधरी जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई हैं, एक अच्छे व्यक्तित्व, हंसमुख छवि और कुशल प्रशासक के रूप मे उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें, ॐ शांति’.
जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशासक श्री अमिताभ चौधरी जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई हैं, एक अच्छे व्यक्तित्व, हंसमुख छवि और कुशल प्रशासक के रूप मे उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें, ॐ शांति।
— Banna Gupta (@BannaGupta76) August 16, 2022
पूर्व सीएम रघुवर दास ने जताया शोक
अमिताभ चौधरी के निधन पर झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘पूर्व आईपीएस अधिकारी और JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिली. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति’.
पूर्व आईपीएस अधिकारी और JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिली।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति। pic.twitter.com/QB0EavNW2f
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 16, 2022
क्रिकेट को बढ़ावा देने में विशेष योगदान- बाबूलाल मरांडी
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी अमिताभ चौधरी के निधन पर दुख प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘पूर्व आईपीएस अधिकारी, जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन व झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने में विशेष योगदान देने वाले अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की खबर से मन व्यथित है. ईश्वर श्री चौधरी की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें. ॐ शांति ॐ शांति’.
पूर्व आईपीएस अधिकारी, जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन व झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने में विशेष योगदान देने वाले अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की खबर से मन व्यथित है।
ईश्वर श्री चौधरी की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।
ॐ शांति ॐ शांति।— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 16, 2022