मुख्यमंत्री किसान राहत योजना का मार्च से नहीं मिला फंड, देवघर के 35 हजार किसानों को नहीं हुआ भुगतान

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का फंड लगभग छह महीने से नहीं मिला है. इसके कारण देवघर के 35 हजार किसानों को सुखाड़ राहत राशि नहीं मिली है. वंचित किसानों को बार-बार सहकारिता कार्यालय और पैक्सों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2023 11:56 AM

Deoghar News: मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत देवघर के करीब 35,000 किसानों का लगभग छह महीना से भुगतान नहीं हो पाया है. इस योजना से वंचित किसानों को बार-बार सहकारिता कार्यालय और पैक्सों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. खरीफ फसल में भी वंचित किसानों को सुखाड़ राहत की राशि नहीं मिलने से कर्ज लेकर बीज की खरीदारी करनी पड़ी. जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत भुगतान की राशि 21 करोड़ रुपये का डिमांड आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया है, लेकिन पिछले छह महीने से राशि प्राप्त नहीं होने से किसानों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

देवघर जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू ने बताया कि मार्च तक ही पूरे जिले में 1.68 लाख किसानों का करीब 49 करोड़ रुपये भुगतान हो चुका है. मार्च के बाद किसी प्रकार का फंड नहीं आने से किसानों को भुगतान नहीं हो पाया है. पूरे जिले में दो लाख, तीन हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत किये जाने के बाद इसका सत्यापन कर रिपोर्ट भी भेज दिया गया है. शेष बचे 35,000 किसानों का भुगतान उनके बैंक खाते में ही किया जाना है. डिमांड के लिए कई बार विभाग को पत्राचार किया जा चुका है.

Also Read: झारखंड : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में छात्रों के बीच मारपीट, बाहरी गुट भी हुए शामिल, कई घायल

Next Article

Exit mobile version