Jharkhand: डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मेदिनीनगर करने का प्रस्ताव, सीएम हेमंत सोरेन ने दी सहमति

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू जिले के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन किए जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है.

By Sunil Choudhary | August 5, 2024 7:40 PM

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन किए जाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. अब इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा. सीएम की सहमति मिलने से पलामू के लोगों में खुशी की लहर है.

पलामूवासियों की थी पुरानी मांग

झारखंड के पलामू जिले में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन है. लंबे समय से इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही है. शहर का नाम डाल्टनगंज से बदलकर मेदिनीनगर पहले ही कर दिया गया है, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था. पलामू के लोगों की ये पुरानी मांग थी. आखिरकार सीएम हेमंत सोरेन ने पलामूवासियों की सुध ली और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन किए जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी.

सीएम की सहमति मिलने के बाद भेजा जाएगा केंद्रीय गृह मंत्रालय को


सीएम हेमंत के इस निर्णय के बाद अब इसे आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री की सहमति मिलने से पलामू जिले के लोगों में खुशी की लहर है. उन्हें उम्मीद है कि इससे उनके क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन का 50 लाख महिलाओं को तोहफा, हर साल 12 हजार रुपए, जल्द करें आवेदन

Also Read: Hemant Soren Gift: झारखंड में 21 से 50 साल की महिलाओं को हेमंत सरकार का तोहफा, हर महीने मिलेंगे एक हजार, तीन अगस्त से लगेगा शिविर

Next Article

Exit mobile version