PHOTOS: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (22 जनवरी) को राजधानी रांची के होटवार स्थित खेलगांव में 2500 कौशल प्राप्त युवाओं को ऑफर लेटर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

By Mithilesh Jha | January 22, 2024 5:58 PM
undefined
Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 12

Hemant Soren Distributes Offer Letter|झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (22 जनवरी) को राजधानी रांची के होटवार स्थित खेलगांव में 2,500 कौशल प्राप्त युवाओं को ऑफर लेटर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 13

टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम को ‘रोजगार मेला’ नाम दिया गया था. रोजगार मेला में ऑफर लेटर का वितरण करने के बाद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी भी साझा की.

Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 14

हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा- रांची स्थित टेक्स्टाइल उद्योगों में 2,500 कौशल प्रशिक्षित युवाओं को ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ. सभी को हार्दिक बधाई. शुभकामनाएं और जोहार.

Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 15

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आज ऑफर लेटर मिल रहा है, उन्हें रांची के ओरमांझी स्थित कुल्ही इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही कंपनियों अरविंद टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्ट, श्री गणपति क्रिएशन, अर्बन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, मैट्रिक्स क्लोदिंग, वेलेंसिया अपेरल्स और ओरिएंट क्राफ्ट टेक्सटाइल में रोजगार मिलेगा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे- जब-जब मोदी डरता है, ईडी-ईडी करता है
Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 16

खेलगांव में आयोजित ‘रोजगार मेला’ को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला भी बोला. उन्होंने मंच से बताया कि उनके कार्यकाल में कौन-कौन से बेहतर काम हुए.

Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 17

हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने स्थानीय युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाया. अब इस पर अमल भी शुरू हो चुका है.

Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 18

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने सत्ता की बागडोर संभाली है, झारखंड को तरक्की के रास्ते पर लेकर चल पड़े हैं. चारों ओर विकास की गंगा बह रही है. राज्य से लोगों का पलायन कम हुआ है. अब लोगों को अपने ही राज्य में रोजगार मिल रहा है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने की पूछताछ, शाम में बढ़ी मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा
Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 19

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने ऐसी नीतियां बनाईं, जिससे उद्योगपति झारखंड आने के लिए आकर्षित हो रहे हैं. आज झारखंड के प्रोडक्ट्स विदेशों में भी भेजे जा रहे हैं.

Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 20

हेमंत सोरेन ने कहा कि ओरमांझी के कुल्ही इंडस्ट्रियल एरिया में इस वक्त 10 हजार युवाओं को रोजगार मिला है. उनकी सरकार इस संख्या को एक लाख पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Also Read: ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछे ये सवाल, पूछताछ खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं से बोले सीएम : न डरेंगे और न झुकेंगे
Photos: ऑफर लेटर देने इस अंदाज में टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 21

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, आईएएस अधिकारी वंदना दादेल, कंपनियों के अधिकारी और हजारों युवा शामिल हुए.

Exit mobile version