24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का BJP पर वार, कहा- सरकारी संस्थाओं का हो रहा घोर दुरुपयोग

Hemant Soren News: अब तक इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोई सूचना नहीं पहुंची है. न तो निर्वाचन आयोग की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को कोई पत्र मिला है, न ही राज्यपाल की ओर से इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी दी गयी है.

Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) की विधानसभा सदस्यता पर निर्वाचन आयोग की ओर से राज्यपाल रमेश बैस (Jharkhand Governor Ramesh Bais) को भेजी गयी कथित रिपोर्ट से जुड़ी खबरों पर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने सीएम की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गयी है. हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भाजपा समर्थक पत्रकारों को आड़े हाथ लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी संस्थाओं के घोर दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

Also Read: Hemant Soren LIVE: राजभवन की सुरक्षा बढ़ायी गयी, ECI की रिपोर्ट खुलने से पहले सीएम आवास में गहमागहमी

सीएमओ ने जारी किया बयान

सीएमओ से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उन खबरों के बारे में पता चला है, जिसमें कहा जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. बयान में कहा गया है कि अब तक इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोई सूचना नहीं पहुंची है. न तो निर्वाचन आयोग की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को कोई पत्र मिला है, न ही राज्यपाल की ओर से इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी दी गयी है.

Also Read: हेमंत सोरेन की सदस्यता मामले में चुनाव आयोग ने राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट, 2 बजे के बाद खुलेगी चिट्ठी

सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही भाजपा

एएनआई ने सीएमओ के हवाले से कहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जिनमें एक सांसद और उनकी कठपुतली पत्रकार बिरादरी ने खुद से निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया है, जो अभी सीलबंद है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा ने जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक एजेंसियों का दुरुपयोग किया है, वह बेहद शर्मनाक है. भाजपा मुख्यालय ने जिस तरीके से सरकारी संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया है, भारत के लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें