सरहुल पर बोले CM हेमंत सोरेन- आदिवासी छात्रावास का होगा कायाकल्प, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनेंगे

सरहुल सिर्फ एक त्योहार नहीं है. यह प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें करमटोली स्थित आदिवासी छात्रावास में आयोजित सरहुल महोत्सव को संबोधित करते हुए कहीं. इस अवसर पर उन्होंने सरना स्थल में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मांदर बजाकर लोगों के साथ खुशियां बांटी.

By Mithilesh Jha | March 24, 2023 6:22 PM
undefined
सरहुल पर बोले cm हेमंत सोरेन- आदिवासी छात्रावास का होगा कायाकल्प, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनेंगे 7

हर तरफ हर्ष, उत्साह और जश्न का माहौल. मांदर- नगाड़े की थाप और थिरकते कदम. सरना स्थलों में पूरे विधि-विधान से ‘प्रकृति’ की पूजा अर्चना. दरअसल सदियों से चली आ रही यह परंपरा बताती है कि प्रकृति पर्व सरहुल का आदिवासी समाज में कितनी अहमियत है.

सरहुल पर बोले cm हेमंत सोरेन- आदिवासी छात्रावास का होगा कायाकल्प, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनेंगे 8

सरहुल सिर्फ एक त्योहार नहीं है. यह प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें करमटोली स्थित आदिवासी छात्रावास में आयोजित सरहुल महोत्सव को संबोधित करते हुए कहीं. इस अवसर पर उन्होंने सरना स्थल में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मांदर बजाकर लोगों के साथ खुशियां बांटी.

सरहुल पर बोले cm हेमंत सोरेन- आदिवासी छात्रावास का होगा कायाकल्प, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनेंगे 9

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छात्रावासों को सुसज्जित करने और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का सरकार ने निर्णय लिया है. छात्रावासों के जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू हो चुका है. इस कड़ी में आदिवासी छात्रावास को भी नया आयाम देने की कार्ययोजना बन चुकी है.

सरहुल पर बोले cm हेमंत सोरेन- आदिवासी छात्रावास का होगा कायाकल्प, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनेंगे 10

हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां बच्चे और बच्चियों के लिए अलग-अलग मल्टी स्टोरी छात्रावास बनेगा, जहां पढ़ाई करने वाले 500 लड़के और 500 लड़कियों के रहने की मुकम्मल व्यवस्था होगी. उन्होंने रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस और आर्ट्स ब्लॉक के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की.

सरहुल पर बोले cm हेमंत सोरेन- आदिवासी छात्रावास का होगा कायाकल्प, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनेंगे 11

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरना और मसना स्थल आदिवासियों की आस्था से जुड़ा है. इसे संरक्षित रखने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है.

सरहुल पर बोले cm हेमंत सोरेन- आदिवासी छात्रावास का होगा कायाकल्प, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनेंगे 12

हेमंत सोरेन ने लोगों से कहा कि सामाजिक धरोहरों को अक्षुण्ण रखने में समाज को भी जिम्मेदारी निभानी होगी. सरकार के प्रयास और आपके योगदान से हम अपने सामाजिक-धार्मिक धरोहर को अलग पहचान दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version