सीएम हेमंत सोरेन को MP जोबा माझी और DGP अनुराग गुप्ता समेत इन्होंने दी बधाई, दिनभर लगा रहा तांता
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से हेमंत सोरेन को लगातार बधाई मिल रही है. आम से लेकर खास लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. सांसद जोबा माझी और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य ने शुक्रवार को रांची के मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.
रांची: चौथी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन को बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. शुक्रवार को सांसद जोबा माझी और विधायक प्रदीप यादव समेत कई विधायकों ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. राज्य के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
सांसद जोबा माझी समेत इन्होंने दी बधाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सांसद जोबा माझी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक लुईस मरांडी, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी एवं विधायक जगत माझी ने मुलाकात की. उन्हें झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
भवनाथपुर विधायक ने दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव एवं उनके परिजनों ने मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन को बधाई दी.
मुख्यमंत्री से डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत इन्होंने की मुलाकात
सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की.
विभिन्न जिलों से बधाई देने पहुंचे लोग
सुबह से ही झारखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देने पहुंचे. दिनभर बधाई देनेवाले लोगों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे. मुख्यमंत्री सभी लोगों से मिले और प्यार, आशीर्वाद एवं समर्थन के लिए आभार जताया.
Also Read: अमित शाह ने झारखंड के निमियाघाट थाने को ही क्यों दिया ये खास अवार्ड?