झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में कब-कब जारी किए समन, कब हुई पूछताछ?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में 10वां समन जारी कर ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें 29 से 31 जनवरी के बीच की तारीख व स्थान बताने को कहा था. 31 जनवरी को सीएमओ की ओर से पूछताछ के लिए सीएम आवास आने को कहा गया था. बुधवार को लंबी पूछताछ की गयी.

By Guru Swarup Mishra | January 31, 2024 9:07 PM

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार (31 जनवरी) को लंबी पूछताछ की. जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने उनसे पूछताछ की. इस मामले में उन्हें ईडी ने 10 समन भेजे थे. इससे पहले 20 जनवरी को ईडी की टीम ने पूछताछ की थी. इस दौरान करीब सात घंटे की पूछताछ की गयी थी. इसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें फिर से समन जारी किया गया था. इसके आलोक में उनसे आज ईडी के अधिकारियों ने सीएम आवास में पूछताछ की. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. आइए जानते हैं कि सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने कब-कब समन जारी किए और उन्हें कब रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था.

10वें समन पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार

हेमंत सोरेन से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को पूछताछ की. जमीन घोटाला मामले में 10वां समन जारी कर ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें 29 से 31 जनवरी के बीच की तारीख व स्थान बताने को कहा था. इसके लिए 28 जनवरी तक का समय दिया था, लेकिन निर्धारित समय में उन्होंने जवाब नहीं दिया और 27 जनवरी की रात में ही दिल्ली निकल गए थे. 29 जनवरी की सुबह सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. हालांकि वे आवास में मौजूद नहीं थे. इधर, रांची में सीएम आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. इसके साथ ही सीएमओ की ओर से ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी का समय दिया गया. 30 जनवरी की दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन रांची पहुंचे और मोरहाबादी मैदान में शहीद दिवस पर बापू को श्रद्धांजलि दी थी. निर्धारित समय पर बुधवार (31 जनवरी) की दोपहर करीब 1:30 बजे ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची और उनसे पूछताछ की.

Also Read: हेमंत सोरेन से सीएम आवास में ईडी कर रही पूछताछ, मोरहाबादी में जुटे हजारों झामुमो समर्थक, राजभवन के पास अलर्ट

सीएम हेमंत सोरेन को इन तारीखों को जारी हुआ समन

पहला समन : 8 अगस्त को भेजा गया, 14 अगस्त को हाजिर होने का था निर्देश

दूसरा समन : 19 अगस्त को भेजा गया , 24 अगस्त को हाजिर होने का था निर्देश

तीसरा समन : 1 सितंबर को भेजा गया, 9 सितंबर को हाजिर होने का था निर्देश

चौथा समन : 17 सितंबर को भेजा गया, 23 सितंबर को हाजिर होने का था निर्देश

पांचवा समन : 26 सितंबर को भेजा गया, 4 अक्टूबर को हाजिर होने का था निर्देश

छठा समन : 11 दिसंबर को भेजा गया, 12 दिसंबर को हाजिर होने का है निर्देश

सातवां समन : 29 दिसंबर को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा

आठवां समन : 13 जनवरी को भेजा गया, 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय दिया गया.

पूछताछ : 20 जनवरी को हुई सीएम से पहली बार पूछताछ

नौवां समन : 25 जनवरी को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी के बीच का समय बताएं (सीएम ने व्यस्त होने का दिया हवाला)

दसवां समन : 27 जनवरी को भेजा गया. बयान दर्ज कराने के लिए 29 जनवरी से 31 जनवरी तक का समय निर्धारित करने को कहा. इसके लिए 28 जनवरी तक का समय दिया गया था. निर्धारित समय तक जवाब नहीं दिया. 27 जनवरी की रात को ही दिल्ली निकल गए थे सीएम हेमंत सोरेन. 29 जनवरी की सुबह ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची. इधर, सीएमओ ने ईडी को ईमेल भेजकर 31 जनवरी को सीएम आवास पूछताछ के लिए आने को कहा था.

Also Read: हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले रांची में निषेधाज्ञा, झारखंड में 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात

Next Article

Exit mobile version