मिजोरम में निर्माणाधीन रेल पुल हादसे पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया, कही ये बात

मिजोरम के सैरांग इलाके में बन रहे रेलवे पुल के ढह जाने की वजह से 17 लोगों की मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

By Mithilesh Jha | August 23, 2023 1:42 PM
an image

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में एक निर्माणाधीन पुल के ढह जाने से 17 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मिजोरम के सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से 17 श्रमिकों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

मिजोरम के सैरांग इलाके में ढहा निर्माणाधीन पुल

बुधवार को मिजोरम के सैरांग इलाके में रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढह गया. इसमें 17 मजदूरों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया है कि मलबे से 17 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. अन्य कई और लोग फंसे हो सकते हैं. इसलिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पुलिस का कहना है कि जिस समय घटना हुई, वहां पर 35 से 40 मजदूर काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 10 बजे आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर हुई.

रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

इस बीच, रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने कहा है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीनियर ऑफिसर भी जल्द घटनास्थल का दौरा करेंगे. एनएफ रेलवे के सीपीआरओ ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 20-21 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में हुई है.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर भेजा समन, 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

पीएम मोदी ने मिजोरम हादसे पर शोक जताया

मिजोरम में हुए इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने भी शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, ‘मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है.’

पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा

पीएमओ ने दुर्घटना में मरने वाले लोगों के निकट परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है. कहा है कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Also Read: PHOTOS: गिरिडीह के डुमरी में केंद्र सरकार पर बरसे हेमंत सोरेन, बोले- डबल इंजन की सरकार ने राज्य को खोखला किया

मिजोरम के सीएम ने जताया दुख

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने कहा है कि इस त्रासदी से बहुत दुखी हूं. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है.

Exit mobile version