24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ क्यों दर्ज करायी एफआईआर?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ राजधानी रांची के एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें रांची जोनल ऑफिस के चार अधिकारियों को नामजद किया गया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ राजधानी रांची के एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें रांची जोनल ऑफिस के चार अधिकारियों को नामजद किया गया है. कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार और अमन पटेल को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनके अलावा अज्ञात अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसटी-एससी थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज के पास लिखित शिकायत भेजी. इसमें हेमंत सोरेन ने लिखा है कि अनुसूचित जनजाति के सदस्य और साहिबगंज विधानसभा के जनप्रतिनिधि के रूप में ईडी के इन चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं. 31 जनवरी को एसटी-एससी थाने को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि 30 जनवरी को जब वह रांची पहुंचे, तो कुछ इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से उन्हें मालूम हुआ कि ईडी के इन अधिकारियों ने उनको और उनके समाज को परेशान करने और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन और 5/01, शांति निकेतन स्थित उनके आवास पर छापेमारी की थी. 27 और 28 जनवरी को वह नई दिल्ली गए थे. इस दौरान वह 5/1 शांति निकेतन स्थित अपने सरकारी आवास में ठहरे. 29 जनवरी को उन्हें मालूम हुआ कि ऊपर में नामित अधिकारी कुछ अन्य अफसरों के साथ मेरे इस आवास पर पहुंचे और तलाशी ली. मुझे इसकी जानकारी तक नहीं दी गई. हेमंत सोरेन ने कहा है कि इन्हीं अधिकारियों ने मुझे कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच वे रांची में मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं. हेमंत ने लिखा है कि राष्ट्रीय और झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया में जो खबरें आई हैं. निश्चित तौर पर इन्हीं अधिकारियों ने उन्हें ब्रीफ किया होगा. मेरी समझ में इसका एकमात्र मकसद आम जनता की नजर में मुझे बदनाम करना है. इतना ही नहीं, 30 जनवरी को मीडिया रिपोर्ट्स से मुझे मालूम हुआ कि इन्हीं लोगों ने एक झूठी खबर फैलाई कि मेरे दिल्ली स्थित आवास से नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार जब्त की गई है, जो मेरी है. साथ ही नकदी बरामद होने की बात भी कही गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें