Covid19 Update: कोविड19 के BF7 वैरिएंट पर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, कहा- अलर्ट रहें
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के नये वैरिएंट से निपटने के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, दवाइयों, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये. हेमंत सोरेन ने कहा कि कई देशों में एक सप्ताह से कोविड-19 के नये मामलों में तेजी आयी है. झारखंड में भी संक्रमण बढ़ सकता है.
झारखंड में कोविड19 के बीएफ7 वैरिएंट की आशंका के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने विभाग और अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है.
झारखंड में भी बढ़ सकता है संक्रमण: बैठक में बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के नये वैरिएंट से निपटने के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, दवाइयों और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कई देशों में एक सप्ताह से कोविड-19 के नये मामलों में तेजी आयी है. झारखंड में भी संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए अलर्ट मोड में रहें. जरूरी इंतजाम पहले से कर लें.
Also Read: कोरोना पर झारखंड में सख्ती शुरू, कोडरमा के सरकारी कार्यालयों-अस्पतालों में मास्क नहीं पहना तो कार्रवाई
आपात स्थिति में न बने अफरा-तफरी का माहौल
मुख्यमंत्री ने कहा कि तैयारी ऐसी करें कि आपात स्थिति में अफरा-तफरी का माहौल न बने. बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य में अब तक कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 442568 है. इसमें 437236 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.80 फीसदी तथा राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.80 फीसदी है. राज्य में 5,331 व्यक्ति की मृत्यु कोविड-19 से हुई है. आज की तारीख में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या मात्र 1 है.
सभी पॉजिटिव RT-PCR सैंपल को रिम्स भेजने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्रांक सं 206 (HSN) दिनांक-21.12. 2022 तथा पत्रांक सं 208 (HSN) 24.12.2022 के माध्यम से समस्त मेडिकल कॉलेज एवं निजी संस्थानों से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 के नये वैरिएंट के जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी पॉजिटिव RT-PCR सैंपल को रिम्स, रांची भेजने का निर्देश दिया गया.
पांच रणनीतियों के अक्षरश: पालन पर जोर
पांच रणनीतियों (टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, टीकाकरण एवं कोविड समुचित व्यवहार) के अक्षरशः अनुपालन का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में दिनांक 25.12.2022 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों के सभी सिविल सर्जन तथा अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों को VC के माध्यम से बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
Also Read: कोरोना की आहट के बीच झारखंड सरकार ने ठंड से बचाव के लिए दी सलाह, केंद्र ने जारी किये कोविड गाइडलाइंस
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री समेत ये लोग थे मौजूद
बैठक में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव-सह-स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.