ईरान में फंसे भारतीयों ने कहा, हमें कोरोना वायरस का खतरा, सीएम हेमंत सोरेन ने मांगी विदेश मंत्री से मदद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से अपील की है कि वह ईऱान में फंसे लोगों की मदद करें. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करके यह अपील की है. ईरान में फंसे कुछ लोगों ने विदेश मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके मदद माांगी

By PankajKumar Pathak | March 2, 2020 5:44 PM
an image

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से अपील की है कि वह ईऱान में फंसे लोगों की मदद करें. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करके यह अपील की है. ईरान में फंसे कुछ लोगों ने विदेश मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके मदद माांगी.

इस वीडियो में कई लोग खड़े दिख रहे हैं और बता रहे हैं कि सर ईरान में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. यहां हर दिन 10 से 15 लोग मारे जा रहे हैं. हम अपने वतन इंडिया आना चाहते हैं लेकिन कोई फ्लाइट नहीं है. हमारे पास वापस लौटने का कोई रास्ता नहीं है. आप हमारी मदद कीजिए.

इस वीडियो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग किया गया था. इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, विदेश मंत्री डॉ एस जय जी से आग्रह है ईरान में गंभीर स्थिति में फँसे देशवासियों को मदद तथा वहाँ से बाहर निकाल सकुशल वापस लाने हेतु शीघ्र कोई कार्रवाई करें. सूत्रों की मानें तो ईरान में 500 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं. इनमें से कई लोग सुरक्षित हैं लेकिन इन्हें डर है कि लगातार फैलते कोरोना वायरस की चपेट में यह ना आ जाएं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को किये गये टैग या सोशल मीडिया पर सीएम हेमंत सोरेन से किये गये किसी भी सवाल या किसी भी समस्या का जवाब सीएम तुरंत सोशल साइट पर भी दे रहे हैं. ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री ने बोकारो उपायुक्त और बोकारो पुलिस को निदेश दिया है कि बालीडीह में तीन युवकों की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें. इस पर भी आदेश सोशल मीडिया के आधार पर दिया गया था.

Exit mobile version