Loading election data...

ईडी की दबिश के बाद पहली बार रांची में दिखे सीएम हेमंत सोरेन, विधायकों की बैठक में कल्पना सोरेन भी मौजूद

नयी दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तीन ठिकानों पर ईडी की दबिश के बाद झामुमो नेता मंगलवार (30 जनवरी) को राजधानी रांची में नजर आए. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं.

By Mithilesh Jha | January 30, 2024 2:24 PM

नयी दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दबिश के बाद झामुमो नेता मंगलवार (30 जनवरी) को राजधानी रांची में नजर आए. मुख्यमंत्री आवास में उन्होंने विधायकों के साथ बैठक भी की.


मुख्यमंत्री कार्यालय ने पोस्ट की तस्वीरें

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से चार तस्वीरों के साथ ‘एक्स’ पर एक पोस्ट डाला गया, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों की बैठक शुरू. बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं. यह पहला मौका है, जब कल्पना सोरेन विधायकों की बैठक में शामिल हुईं हैं. इसके साथ ही चर्चा शुरू हो गई है कि हेमंत सोरेन अपने पद से इस्तीफा देकर सरकार की कमान कल्पना सोरेन को सौंप सकते हैं.


अमित शाह इस्तीफा दो : दीपिका पांडेय सिंह

थोड़ी देर पहले कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ एक तस्वीर सोशलमीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. लिखा- माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर अभी मुलाकात की. मीडिया और बीजेपी के मुताबिक उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री कहीं मिल नहीं रहे हैं. अमित शाह इस्तीफा दो.


सर्किट हाउस में हुई कांग्रेस, झामुमो विधायकों की बैठक

मुख्यमंत्री के सामने आने से पहले राज्य में बड़ी राजनीतिक हलचल के बीच मंगलवार को कांग्रेस और झामुमो विधायकों की बैठक सर्किट हाउस में हुई. बैठक में मंत्री हफीजुल हसन समेत कई विधायक मौजूद थे. हालांकि, बैठक के तुरंत बाद सभी मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री आवास रवाना हो गए.

Also Read: हेमंत सोरेन के आवास से ईडी ने 36 लाख रुपए, दो गाड़ियां जब्त की, कहा- झारखंड के सीएम अब भी लापता
मनोज पांडे बोले- तानाशाह से लड़ने के लिए पुख्ता रणनीति बनाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं, इस संबंध में पूछे जाने पर झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा कि यह सब रणनीति है. इसका खुलासा नहीं किया जा सकता. तानाशाह से लड़ने के लिए एक पुख्ता रणनीति के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. कृपया इंतजार करें. क्या उन्होंने (भाजपा) कभी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लापता होने का मामला दर्ज किया था?

सीएम आवास पहुंचे विधायक और मंत्री

बैठक में शामिल होने के लिए सत्ता पक्ष के सचेतक, झामुमो प्रवक्ता व नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, सुदिव्य कुमार सोनू, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगड़ी और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए थे. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर भी सीएमओ पहुंचे.

Also Read: झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू समेत कई करीबियों के ठिकानों पर रेड

Next Article

Exit mobile version