Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां बगलामुखी मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें VIDEO
Jharkhand: झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची के काली मंदिर लेन स्थित मां बगलामुखी मंदिर में पत्नी कल्पना सोरेन के साथ जाकर पूजा-अर्चना की.
Jharkhand|रांची, सुनील चौधरी : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने और पदभार ग्रहण करने के बाद मां बगलामुखी की पूजा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार (5 जुलाई) को पत्नी कल्पना सोरेन के साथ काली मंदिर लेन स्थित मां बगलामुखी मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की.
राज्य के लोगों की सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की
यह रांची का प्रसिद्ध मंदिर है, जो महात्मा गांधी रोड के किनारे स्थित है. हर दिन इस मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. खासकर सुबह और शाम में पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. मां बगलामुखी के मंदिर में मुख्यमंत्री ने सभी राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की.
सीएम आवास में हनुमान एवं शिव मंदिर में की थी पूजा
हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बृहस्पतिवार (4 जुलाई) की रात को भी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिरों में पूजा की थी. दोनों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास परिसर में स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली की पूरे विधि-विधान से पूजा की.
4 जुलाई को 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ
हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके पहले कथित जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर लिया था. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया. करीब 5 महीने जेल में बिताने के बाद 28 जून को वह रिहा हुए.
झारखंड हाईकोर्ट ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत को दी जमानत
हेमंत सोरेन को लंबी कानूनी लड़ाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. 28 जून को वह जेल से बाहर आए. 3 जुलाई को विधायक दल की बैठक में उनको नया नेता चुना गया. चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया और हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को फिर से झारखंड के सीएम की कुर्सी संभाली.
Also Read
Jharkhand Politics: इस्तीफा देने से पहले भावुक हुए झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, कही ये बात