15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022: छठ महापर्व से पहले घाटों पर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाजार भी है तैयार

Chhath Puja 2022: झारखंड में छठ बाजार सजकर तैयार हैं. छठ (chhath puja 2022 date jharkhand) के लिए इस पर्व से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी शुरू हो गयी है. नदी तट की सफाई हो रही है. बता दें कि 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व (chhath puja kab hai) की शुरुआत हो जायेगी.

छठ महापर्व 28 अक्टूबर से शुरू (chhath mahaparv kab hai) हो रहा है. नहाय-खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत हो जाती है. इससे पहले शहर से लेकर गांव तक नदी और तालाबों की सफाई की जाती है. छठ घाट बनाये जाते हैं. झारखंड की राजधानी रांची में रांची नगर निगम ने छठ घाट की सफाई के लिए कमर कस ली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (jharkhand cm hemant soren) ने छठ महापर्व (chhath mahaparv 2022) से पहले छठ घाटों पर तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने बुधवार को कांके डैम और हटनिया तालाब के अलावा कई अन्य घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया.

दूसरी तरफ, झारखंड में छठ बाजार सजकर तैयार हैं. छठ (chhath puja 2022 date jharkhand) के लिए इस पर्व से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी शुरू हो गयी है. नदी तट की सफाई हो रही है. बता दें कि 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व (chhath puja kab hai) की शुरुआत हो जायेगी. अगले दिन 29 अक्टूबर को खरना (chhath puja 2022 kharna) है. 30 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य (chhath mahaparv 2022 date) दिया जायेगा. 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा.

Chhath Mahaparv (chhath mahaparv kab hai) is happening from 28th October. This festival begins with bathing. Before this, the river and ponds are cleaned from the city to the village. Chhath Ghats are made. In Ranchi, the capital of Jharkhand, the Ranchi Municipal Corporation has geared up for the cleaning of Chhath Ghat. Chief Minister Hemant Soren (jharkhand cm hemant soren) took stock of the preparations at the Chhath Ghats before Chhath Mahaparv 2022. On Wednesday, the Chief Minister inspected the cleanliness, security and other arrangements at Kanke Dam and Hatnia Talab besides many other ghats.

On the other hand, Chhath market is ready in Jharkhand. For Chhath (chhath puja 2022 date jharkhand), the purchase of materials related to this festival has started. The river bank is being cleaned. Let us inform that on October 28, Chhath Mahaparva (chhath puja kab hai) will begin with bathing. The next day is Kharna (chhath puja 2022 kharna) on 29 October. Arghya (chhath mahaparv 2022 date) will be given to the setting sun on October 30. On October 31, the four-day long Chhath festival will come to an end with the offering of arghya to the rising sun.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें