13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन की तरफ से ईडी को ई-मेल : 31 जनवरी को एक बजे आवास पर करें पूछताछ

27 जनवरी को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना हो गए. इसके बाद 29 जनवरी को सुबह-सुबह ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. उस वक्त हेमंत सोरेन अपने आवास पर नहीं थे. ईडी की टीम झारखंड भवन भी पहुंची, लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो पाई.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूछताछ के लिए 31 जनवरी को एक बजे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास आने के लिए कहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हेमंत सोरेन ने ईडी को जो ई-मेल भेजा है, उसमें यह भी कहा है कि 31 जनवरी से पहले उनसे (हेमंत सोरेन से) पूछताछ करने की ईडी की जिद दुर्भावनापूर्ण है. ईडी को राजधानी रांची में जमीन की खरीद-बिक्री में हुई अनियमितता के मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करनी है. 20 दिसंबर को एक बार हेमंत सोरेन से पूछताछ हो चुकी है. उस दिन की पूछताछ से ईडी की टीम पूरी तरह संतुष्ट नहीं थी. इसलिए उसने एक बार फिर सीएम को समन भेजा. हेमंत सोरेन को भेजे गए 10वें समन में कहा गया कि वे 29 से 31 जनवरी के बीच किस दिन पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे, 28 जनवरी तक इसकी जानकारी दें. इसमें कहा गया था कि अगर आप नहीं आए, तो पूछताछ करने के लिए हम आएंगे.

दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंची ईडी की टीम

इसके जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी कार्यालय को एक चिट्ठी भेजी गई. इसमें कहा गया कि अभी वह व्यस्त हैं. बाद में समय बताएंगे. 27 जनवरी को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना हो गए. इसके बाद 29 जनवरी को सुबह-सुबह ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. उस वक्त हेमंत सोरेन अपने आवास पर नहीं थे. ईडी की टीम झारखंड भवन भी पहुंची, लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो पाई. इसके बाद दिन में बताया गया कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि वे 31 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में आकर उनसे पूछताछ कर सकते हैं.

Also Read: VIDEO: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर क्यों पहुंची ईडी की टीम?
जमीन खरीद-बिक्री घोटाला में रांची के पूर्व डीसी को हो चुकी है जेल

बता दें कि रांची के बड़गाईं में जमीन की खरीद-बिक्री में बड़ी गड़बड़ी का पता चला था. इसकी जांच में रांची के पूर्व उपायुक्त छविरंजन को जेल हो चुकी है. अंचल कार्यालय के कई कर्मचारी को भी जेल हुई है. कई बड़े व्यापारी भी इस मामले में फंसे हैं. ईडी का कहना है कि इस मामले की जांच में घोटाले के तार झारखंड के मुख्यमंत्री से भी जुड़े हैं. इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है. अगस्त 2023 से हेमंत सोरेन को समन भेजा जा रहा है. आखिरकार 20 जनवरी को ईडी की टीम को सीएम आवास बुलाया गया. यहां 7 लोगों की टीम ने मुख्यमंत्री से बंद कमरे में पूछताछ की.

Also Read: झारखंड : ईडी के विरोध में जेएमएम का प्रदर्शन, सीएम हेमंत सोरेन को लगातार समन भेजे जाने पर जताया आक्रोश
सीएम आवास के बाहर जमा थी झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़

हेमंत सोरेन से जब मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ हो रही थी, उसके पहले भारी संख्या में झारखंड के अलग-अलग जिलों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता सीएम के समर्थन में रांची पहुंचे थे. सीएम आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की थी. शाम में कई गाड़ियों में भरकर केंद्रीय बलों की टीम पहुंची थी. इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ. सीआरपीएफ के आईजी समेत 500 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी. डीजीपी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई थी. रिपोर्ट में डीजीपी ने कहा कि सीआरपीएफ ने नियमों का पालन नहीं किया था. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सीआरपीएफ पर एफआईआर दर्ज करने को गलत बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें