Jharkhand CM Oath Ceremony: हेमंत सोरेन का राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को आमंत्रण

Jharkhand CM Oath Ceremony: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेगी. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया.

By Guru Swarup Mishra | November 26, 2024 7:11 PM
an image

Jharkhand CM Oath Ceremony: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में प्रचंड जीत के बाद राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ नयी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. उन्हें 28 नवंबर को रांची में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया.

56 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को मिली है जीत

विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राजद और भाकपा माले को 56 सीटें मिली हैं. इसमें झामुमो ने 34 विधानसभा सीटें जीती हैं. घटक दलों में कांग्रेस को 16 सीटें, राजद को चार और भाकपा माले को दो विधानसभा सीटों पर जीत मिली है.

28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह

28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई दिग्गज शिरकत करेंगे. इसके लिए अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव समेत कई गणमान्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण

हेमंत सोरेन ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. कल्पना सोरेन के साथ हेमंत सोरेन पीएम मोदी से मिले और अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

Also Read: पीएम मोदी से कल्पना संग मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण पर कैसा रहेगा मौसम? हफ्तेभर का ये है वेदर अपडेट

Exit mobile version