Jharkhand News Update: राज्य सरकार ने कंबाइंड सिविल सर्विसेज रूल्स-2021 में संशोधन को लेकर तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव हिमानी पांडेय समिति के सदस्य बनाये गये हैं.
कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. समिति परीक्षा के नियमों में संशोधन पर विमर्श कर राज्य सरकार को प्रस्ताव देगी. प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद नये नियमों से परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. मालूम हो कि राज्य गठन के बाद 1951 में बनी कंबाइंड बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की नियमावली के मुताबिक ही झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज की परीक्षा आयोजित की जा रही थी. वर्ष 2021 में राज्य सरकार ने इसमें परिवर्तन करते हुए संशोधित नियमावली लागू की गयी थी. अब एक बार फिर से नियमावली में बदलाव किया जा रहा है.