कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी जमकर जश्न मनाया. राजधानी रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में ढोल-नगाड़े बजे. पटाखे फोड़े गये. कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत रिश्वतखोरी वाली भाजपा सरकार को शिकस्त दी है.
कर्नाटक ने प्रधानमंत्री की बातों को नहीं दी तरजीह
राजेश ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम ने राहुल गांधी के उस बयान को, जिसमें उन्होंने कहा था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे, को सच साबित कर दिया है. नफरती एजेंडा लेकर मैदान में उतरी भाजपा को बुरी तरह शिकस्त मिली है. लगातार सभा और रोड शो करने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को जनता ने तरजीह नहीं दी.
2024 के लोकसभा चुनाव पर दिखेगा कर्नाटक का असर : आलम
झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव का असर वर्ष 2024 के लोकसभा इलेक्शन में भी दिखेगा. जनता देश के लोकतंत्र को भाजपा के हाथों खत्म होते नहीं देखना चाहती है.
ये लोग भी रहे मौजूद
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, विधायक दीपिका पांडे सिंह, अनूप सिंह, पूर्व विधायक ममता देवी, महासचिव विनय सिन्हा दीपू, राकेश सिन्हा, रवींदर सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एम तौसीफ, रमा खलखो, गजेंद्र सिंह, शशि भूषण राय, शमशेर आलम, सूर्यकांत शुक्ला, कमल ठाकुर, नरेश वर्मा, बेलस तिर्की, राखी कौर, नीतू देवी, कविता देवी, सुभद्रा महली, नीलम सहाय, सनिता सिन्हा, रेखा सनगा, संगीता कुमारी, जयनाथ साहू, अजय जैन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ता जश्न में शामिल हुए.