Loading election data...

झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को मंजूरी, प्रदीप बलमुचु व सुखदेव भगत को जगह, ये है पूरी लिस्ट

Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक बनाये गये हैं. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन, जबकि उमंग सिंघार को को-चेयरमैन बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 4:07 PM
an image

Jharkhand News: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन, जबकि उमंग सिंघार को को-चेयरमैन बनाया गया है. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर संयोजक बनाये गये हैं. हाल के दिनों में कांग्रेस में घर वापसी किए प्रदीप बलमुचु व सुखदेव भगत को भी इस कमेटी में जगह दी गयी है.

झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी

आरपीएन सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अविनाश पांडेय को झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया. कांग्रेस का नया प्रभारी बनाये जाने के बाद अविनाश पांडेय रांची पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनायी. इसके बाद झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी का प्रस्ताव तैयार कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया गया. इसे सोनिया गांधी ने मंजूरी दे दी है.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश के आरोपी रवि केजरीवाल को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
प्रदीप बलमुचु व सुखदेव भगत भी हैं सदस्य

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है, उसमें कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय को चेयरमैन, जबकि उमंग सिंघार को को- चेयरमैन बनाया गया है. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर संयोजक हैं. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम समेत 14 को सदस्य बनाया गया है. हाल के दिनों में कांग्रेस में घर वापसी किए प्रदीप बलमुचु व सुखदेव भगत को भी इस कमेटी में जगह दी गयी है. इन्हें सदस्य बनाया गया है.

Also Read: School Reopen: झारखंड में 4 फरवरी से खुल रहे स्कूल व कोचिंग, इन कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन पड़ेगा महंगा
सदस्य में 14 लोगों को मिली जगह

झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी में 14 लोगों को सदस्य बनाया गया है. इनमें झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदीप बलमुचु, सुखदेव भगत, धीरज साहू, सांसद गीता कोड़ा, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो एवं शहजादा अनवर सदस्य बनाये गये हैं.

Also Read: झारखंड में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग, भाग निकले नक्सली

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version