बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस के एक्शन प्लान पर विधानसभा चुनाव में उतरेगी पार्टी
झारखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने से कांग्रेस एक्टिव हो गई है. पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित है. इसलिए पार्टी ने तय किया है कि केंद्र नेतृत्व द्वारा दिए गए एक्शन प्लान के तहत काम करेगी.
प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस भवन में हुई. इसमें झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही बीते 24 जून को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ प्रदेश के नेताओं की हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिये गये निर्देशों पर चर्चा की गयी.
केंद्रीय नेताओं द्वारा एक्शन प्लान के तहत होगा कार्य
केंद्रीय नेताओं द्वारा दिये गये एक्शन प्लान के तहत कार्य करने की जिम्मेदारियों को सौंपा गया. अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि एक्शन प्लान के तहत महिला कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर काम करेगी. पार्टी के संदेश और मैनिफेस्टो में शामिल बातों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा.
राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी अगस्त में आयोजित
उन्होंने आगामी अगस्त माह में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित होने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसमें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल होंगे. प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्षों का तीन दिनों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. गुंजन सिंह ने मोदी सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाये और कहा कि पेपरलीक मामले और महिला आरक्षण बिल पर संसद का घेराव कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक में बढ़ती महंगाई, टोलटैक्स, भारतीय रुपया में गिरावट, मोहल्ला पदयात्रा और मेरा बूथ मेरी जिम्मेवारी पर विशेष रूप से चर्चा की. इस मौके पर पिंकी सिंह, सुनीता टोप्पो, अनिता सिन्हा, नीतू देवी, मेरी तिर्की, दिव्या मिंज आदि मौजूद थीं.
राज्य सरकार की तारीफ की
गुंजन सिंह ने राज्य में चल रहे गठबंधन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हर आयु वर्ग की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप सशक्त बनाने के लिए हर माह एक हजार रूपया देने जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने की पहल पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी के 15 दिनों का रिपोर्ट कार्ड भी जारी की.
- भीषण ट्रेन दुर्घटना
- कश्मीर में आतंकवादी हमले
- ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
- नीट घोटाला
- नीट पीजी निरस्त
- यूजीसी नेट का पेपर लीक
- दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
- आग से धधकते जंगल
- जल संकट
- हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें