झारखंड कांग्रेस ने बनायी समन्वय समिति, सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू को मिली जगह, जानें क्या है जिम्मेदारी

झारखंड कांग्रेस ने समन्वय समिति का गठन किया है, जिसमें अविनाश पांडेय को चेयरमैन बनाया गया है. जबकि इस कमेटी में सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू को भी जगह मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 10:18 AM
an image

रांची : झारखंड कांग्रेस को नया प्रभारी मिलते ही संगठन फिर से सक्रिय हो गया है. प्रभारी के तीन दिवसीय दौरे के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने समन्वय समिति का गठन कर दिया है. समन्वय समिति का चेयरमैन नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय को बनाया गया है. वहीं, सह प्रभारी उमंग सिंघार को-चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर संयोजक बनाये गये.

इनके अलावा समिति में 14 सदस्य बनाये गये हैं. इस बाबत गुरुवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सूचना जारी कर दी है. हाल ही में कांग्रेस में घर वापसी करनेवाले सुखदे‌व भगत व प्रदीप बलमुचू को भी समिति में शामिल किया गया है. समिति में कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री के साथ अधिकतर जनप्रतिनिधि शामिल हैं.

प्रभारी अविनाश पांडेय के झारखंड दौरे के दौरान यह बात प्रमुखता से उठी थी कि सरकार और संगठन के बीच को-ऑर्डिनेशन की कमी है. दिल्ली लौटने के बाद प्रभारी ने शीर्ष नेतृत्व के समक्ष यह बात रखी. इसके बाद समन्वय समिति का गठन किया गया. यह समिति अब सरकार के समक्ष कार्यकर्ताओं की बात रखने का काम करेगी.

समन्वय समिति में इन्हें बनाया गया सदस्य

समन्वय समिति में सदस्य के रूप में मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार, सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू, सांसद धीरज साहू, प्रदीप यादव, गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो व शाहजादा अनवर को शामिल किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version