रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है. इसलिए सभी कांग्रेसी अनुशासन में रहें. पूरी तन्मयता व एकजुटता के साथ जिले के सभी प्रखंड, नगर, पंचायत, वार्ड व बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त, मजबूत व धारदार बनाये, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी, बल्कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो सके.
श्री पांडेय शुक्रवार को धनबाद लोकसभा समन्वयन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता धनबाद लोकसभा क्षेत्र के संयोजक अजय कुमार दुबे ने की. मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट से बाहरी की बजाय स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता ही उम्मीदवार होगा.
Also Read: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय बोले- 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी केंद्र में सरकार
श्री पांडेय ने कहा कि देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है. लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद मोदी सरकार लापरवाह बनी हुई है. जबकि हमारे नेता राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक करीब 4000 किमी (करीब 150 दिनों) की भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से देश में प्रेम, भाईचारा व सद्भावना का संदेश देने का काम किया. साथ ही देश की जनता को बताया कि हर संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.
इस कारण लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास जगा है. आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. कहा कि मोदी सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना कर भय का माहौल पैदा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है.
कांग्रेस विधायक द्वारा आयोजित रामकथा में भाजपाइयों के सर्वाधिक रूझान व भाजपा के संपर्क के सवाल पर श्री पांडेय ने कहा कि पार्टी का कोई विधायक या पदाधिकारी भाजपा के संपर्क में नहीं है. कांग्रेस व इंडिया गठबंधन झारखंड में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेगी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन सशक्तीकरण को लेकर सभी प्रखंड, नगर, पंचायत, वार्ड एवं बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने पर जोर दिया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मिशन 2024 लोकसभा चुनाव के तहत सभी कांग्रेसियों को तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. बैठक में विधायक अनूप सिंह, जलेश्वर महतो, ददई दुबे, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अभिजीत राज सहित प्रदेश के कई नेता मौजूद थे.