झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बोले- भाजपा के आतंक से लड़ रहे हैं हेमंत सोरेन
झारखंड में भी केंद्र सरकार प्रेशर बना रही है. झारखंड की जनता इस हकीकत को देख रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी चुनाव के वक्त भाजपा ने यही किया. सरकार के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमलोग गठबंधन के साथ हैं.
रांची : झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि भाजपा देश के मजबूत नेता को अपने पाले में करने के लिए इडी-सीबीआइ के आतंक का राज कायम कर रही है. पिछले 10 साल से लगातार ऐसे नेता जो पूरी मजबूती के साथ भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं, उनको टारगेट किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार के साथ मजबूती से है. हेमंत सोरेन भी पूरी ईमान के साथ भाजपा के आतंक का मुकाबला कर रहे हैं. प्रभारी श्री मीर बुधवार को प्रभात खबर के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं को साथ आने का ऑफर देती है, जो नहीं आया उसके खिलाफ साजिश करती है.
हेमंता विश्वास, छगन भुजबल, अजीत पवार जैसे क्षेत्रीय नेता भाजपा में चल गये, तो गंगा जल से भ्रष्टाचार मुक्त और पवित्र हो गये. भाजपा की बात जो नहीं मानेगा, उनके साथ इडी का खेल करेंगे. झारखंड में भी केंद्र सरकार प्रेशर बना रही है. झारखंड की जनता इस हकीकत को देख रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी चुनाव के वक्त भाजपा ने यही किया. सरकार के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमलोग गठबंधन के साथ हैं. सरकार में कुछ कमियां हैं, तो उसे दूर किया जायेगा. कांग्रेस ने जो वादे किये हैं, उसे पूरा किया जा रहा है और पूरा करेंगे.
संगठन के कामकाज पर प्रभारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर काम हो रहा है. संगठन ने 90 प्रतिशत काम किये हैं और बाकी काम में लगना है. लोकसभा को देखते हुए 100 दिन का टास्क पूरा करना है. उन्होंने कहा कि मैं समीक्षा कर रहा हूं. मुझे यहां के विधायक जमीनी स्तर पर काम करनेवाले बड़ी जमात के नेता लग रहे हैं. उनके सुझाव बेहतर रहे हैं. इनमें काफी संभावना है, ये पार्टी को आगे लेकर जायेंगे. प्रदेश नेतृत्व और उनकी टीम पार्टी सशक्तीकरण के लिए अच्छा काम कर रही है. मैंने जो भी चेहरे देखे हैं, सभी ऊर्जा से भरे हैं.
न्याय यात्रा में झारखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी :
प्रभारी श्री मीर ने बताया कि पार्टी नेता राहुल गांधी 14 जनवरी से न्याय यात्रा पर निकलेंगे. वह 30 मार्च तक यात्रा में रहेंगे. भारत जोड़ो यात्रा में वह झारखंड नहीं पहुंच पाये, लेकिन इस बार झारखंड आयेंगे. उन्होंने बताया कि वह 200 से 300 किमी झारखंड की यात्रा करेंगे. झारखंड में वह कहां-कहां जायेंगे, सारा कुछ पार्टी नेताओं को साथ मिलकर तय किया जायेगा. आने वाले दिनों में कार्यक्रम पूरी तरह तय हो जायेगा.