14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, 2024 के चुनावों को लेकर दिया ये मंत्र

झारखंड के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड के अभिवादन से हम भाव-विभोर हैं. झारखंड कांग्रेस में ऊर्जा की कमी नहीं है. यह अभी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे और राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया.

रांची: झारखंड के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जाएगी. काफी खुशी की बात है कि झारखंड में आपकी सरकार है. इसलिए आप सभी नेता एवं कार्यकर्ता चार गुना उत्साह के साथ पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करें और आने वाले 2024 के चुनाव को लेकर तैयार रहें. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद मोराहबादी के संगम गार्डेन में झारखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने शिरकत की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नवनियुक्त झारखंड प्रभारी को शॉल एवं बिरसा मुंडा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अभिनंदन समारोह में मंत्री, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष समेत विभिन्न जिलों से आए कांग्र्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

रांची एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

इससे पूर्व झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया. अभिनंदन समारोह स्थल आने के क्रम में बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर झारखंड प्रभारी ने माल्यार्पण किया. स्टेट गेस्ट हाउस आने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने झारखंड प्रभारी का बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक में स्वागत किया.

Also Read: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के गांडेय सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों को किया खारिज, कही ये बात

उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

झारखंड के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड के अभिवादन से हम भाव-विभोर हैं. झारखंड कांग्रेस में ऊर्जा की कमी नहीं है. यह अभी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे और राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड जैसे गौरवमय प्रदेश का जिम्मा सौंपा गया है. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि आप सबों के सहयोग से हम पूरी तरह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी सब को साथ लेकर चलती आई है और आगे भी चलती रहेगी.

Also Read: झारखंड:राजभवन में युवा संगम, श्रीराम म‍ंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

2024 चुनाव को लेकर कही ये बात

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जिस देश में सुई का निर्माण नहीं होता था, आज वहां हवाई जहाज से लेकर सेटेलाइट का निर्माण हो रहा है. ये कांग्रेस की देन है और हम सबों के लिए यह गौरव की बात है. 2024 चुनाव के लिए आप के लिए बहुत खुशी की बात है. प्रदेश में आपकी सरकार है. इसलिए आप सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को चार गुना उत्साह के साथ पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करना होगा और आने वाले 2024 को लेकर तैयार रहें.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, कब से हैं बारिश के आसार?

मार्गदर्शन के अनुरूप करेंगे कार्य

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ जो मिल कर कार्य किये हैं, उसे गुलाम अहमद मीर के साथ आगे बढ़ाना है. इंडिया गठबंधन को मजबूत करते हुए 14 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए हमें दृढ़ संकल्प करना होगा. हमें प्रभारी का जो भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा, हम पूरी तरह से उसे जमीन पर उतारने का प्रयत्न करेंगे. हम पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक की कमेटी का निर्माण कर चुके हैं. हम उसे पूरी मजबूती से लेकर 2024 के चुनाव में उतरेंगे. एआईसीसी के सचिव प्रणव झा ने कहा कि झारखंड के कार्यकर्ता 2024 के लिए पूरी तरह तैयार रहें. लोकतंत्र को बचाना है. संविधान की रक्षा करनी है और इसका दायित्व कांग्रेस के कंधों पर जाता है.

Also Read: झारखंड में है एक ऐसी नदी, जिसके गर्म जलस्रोत में नहाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग

समारोह को इन्होंने किया संबोधित

अभिनंदन समारोह को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, सुखदेव भगत ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह ने किया. कार्यक्रम में ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, कालीचरण मुण्डा, अनादि ब्रह्म, प्रदीप तुलस्यान, फुरकान अंसारी, ददई दूबे, रवीन्द्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, डॉ एम तौसीफ, निरंजन पासवान, चंचल चटर्जी, संजय पाण्डेंय, मंजूर अहमद अंसारी, केदार पासवान, रमा खलखो, केशव महतो कमलेश, अशोक चौधरी, अजय नाथ शाहदेव, गजेन्द्र सिंह, अमरेन्द्र सिंह, मदन मोहन शर्मा, शिव कुमार भगत, राजेश सिन्हा सन्नी, डॉ राकेश किरण महतो, भीम कुमार, डॉ कुमार राजा, नवल किशोर, उपेन्द्र सिंह, अजय सिन्हा, जगदीश साहू, शांतनू मिश्रा, विजय खान, महेश साहू, के के राम, अजय शर्मा, शमशेर आलम, रोशन बरवा, रामा राउत, राज कुमार यादव, रमा ठाकुर, पुनीत हेम्ब्रम, डॉ बिरसा उरॉंव, अजीत राय, जावेद अंसारी, प्रिंस सिंह, बिनोद कुशवाहा, छोटू सिंह, राकेश सिंह, संतोष सिंह, जैश रंजन पाठक, प्रमोद सिंह, जोसाई मार्डी, छोटू सिंह, सोनल शांति, डॉ संजय सिंह, बरकातुल्ला खान, रवीन्द्र वर्मा, सुरेश सिंह, रामभजन सिंह मुण्डा, कृष्णा कुमार, बरतु मुण्डा, मुन्ना मुण्डा, विश्राम महतो, मुमताज खान, शमशाद अंसारी, बेबी सिन्हा, बॉबी भगत, संतोष मण्डल, नेसार खान, सुखेर भगत, झबरू बरवा, कमलेश कुमार पाण्डेय, देव शर्मा, कुमार रौशन, अमरनाथ मुण्डा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें