महिला पहलवानों के समर्थन में आगे आयीं झारखंड कांग्रेस की नेता आभा सिन्हा, पीएम मोदी से की ये मांग

झारखंड कांग्रेस की महिला नेता ने कहा कि ‘शासक का कानून’ इन सेनानियों की गरिमा पर कब्जा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, ‘आप उन पर हमला कर सकते हैं, उनके हौसले को नहीं तोड़ सकते. लड़ाई सही है और लड़ाई जारी रहेगी.

By Mithilesh Jha | May 7, 2023 5:22 PM

झारखंड प्रदेश कांग्रेस की नेता आभा सिन्हा ने देश के पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रति समर्थन जताते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की है कि वह पहलवानों को न्याय दिलायें. साथ ही उन्होंने कहा है कि देश की बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाना बेहद शर्मनाक है.

पहलवानों के साथ खड़ी हूं : आभा सिन्हा

आभा सिन्हा ने कहा कि भारत अपनी बेटियों के साथ खड़ा है. मैं एक इंसान के रूप में निश्चित रूप से हमारे पहलवानों के साथ खड़ी हूं. कानून सभी के लिए समान है. झारखंड कांग्रेस की महिला नेता ने कहा कि ‘शासक का कानून’ इन सेनानियों की गरिमा पर कब्जा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, ‘आप उन पर हमला कर सकते हैं, उनके हौसले को नहीं तोड़ सकते. लड़ाई सही है और लड़ाई जारी रहेगी. हमारे पहलवानों को चोट पहुंचाने की हिम्मत न करें. देश उनके आंसू देख रहा है और देश आपको माफ नहीं करेगा.’

Also Read: झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का बड़ा ऐलान, कहा- बदले जा सकते हैं कांग्रेस कोटे के मंत्री
पहवानों के साथ नाइंसाफी कर रही है पुलिस

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चौंपियंस पदक जीतते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं. अब जबकि वे रो रहे हैं, तो उनके आंसू पोंछने के लिए आगे नहीं आ रहे. पिछले 14 दिनों से देश की बेटियां बिलख रहीं हैं, लेकिन सरकार मौन है. पुलिस उनके साथ नाइंसाफी कर रही है.

महिला खिलाड़ियों के साथ जो हुआ, उससे देश दुखी

आभा सिन्हा ने महिला पहलवानों को देश का अभिमान बताया. साथ ही कहा कि इन पहलवान बेटियों को न्याय मिलना चाहिए. महिला ख‍िलाड़‍ियों ने कड़ी मेहनत और लगन से देश के लिए मेडल जीतकर राष्ट्र का तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है. जंतर-मंतर पर आंसू बहा रही महिला खिलाड़ियों के साथ जो कुछ भी हुआ है, पूरा देश उससे बहुत दुखी है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस ने पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर मांगे 5 सवालों के जवाब, जानें कौन-कौन से प्रश्न पूछे
न्याय की जीत होनी चाहिए, सच्चाई की जीत होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं. वे चौंपियन हैं. हम सभी को विरोध करने वाले पहलवानों के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा, ’दोषी को कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए, भले ही उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो. न्याय की जीत होनी चाहिए. सच्चाई की जीत होनी चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version