25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड कांग्रेस नेतृत्व ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जनहित के कई मुद्दों पर बातचीत की. इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक परस्थितियों पर भी चर्चा हुई.

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. जहां पार्टी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. उनके साथ उनकी पत्नी सह गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थी. इस दौरान सीएम हेमंत से कई मुद्दो पर बातचीत हुई.

किन मुद्दों पर हुई बातचीत

झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जनहित के कई मुद्दों पर बातचीत की. इसके अलावा राज्य में वर्तमान राजनीतिक परस्थितियों पर भी गहन चर्चा के साथ साथ विकास कार्यों के कार्यान्वयन पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया गया. बता दें कि कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद केशव महतो कमलेश की सीएम हेमंत सोरेन के साथ पहली मुलाकात थी. दो पहले ही वह रांची से दिल्ली पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर क्या कहा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आज अपने आवास पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और पार्टी के विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव से मुलाकात हुई. जहां विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. इसके अलावा उन्होंने केशव महतो कमलेश को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणव झा, झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झामुमो और भाजपा आमने सामने, शिवराज बोले- डर गये हैं हेमंत सोरेन, झारखंड के सीएम ने दिया ये जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें