कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी ने किया पदभार ग्रहण, बोले-लोकसभा चुनाव में दिलायेंगे जीत
रांची महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अख्तर अली समेत अल्पसंख्यक जिलाध्यक्षों ने नवनियुक्त चेयरमैन को 151 किलो की माला पहनायी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी को एकजुट कर काम करने का सुझाव दिया.
रांची: झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन मंजूर अंसारी ने रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पदभार ग्रहण किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनको प्रभार ग्रहण कराया. रांची एयरपोर्ट पर इसके पहले श्री अंसारी का भव्य स्वागत किया गया. भगवान बिरसा मुंडा व रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी के बाद वे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे.
रांची महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अख्तर अली समेत अल्पसंख्यक जिलाध्यक्षों ने नवनियुक्त चेयरमैन को 151 किलो की माला पहनायी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी को एकजुट कर काम करने का सुझाव दिया. उम्मीद जतायी कि अल्पसंख्यकों के लंबित मुद्दों की लड़ाई लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. श्री अंसारी ने कांग्रेस को मजबूत बनाने, अल्पसंख्यकों का मान-सम्मान दिलाने और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी-जान से काम करने का भरोसा दिलाया. समारोह का संचालन पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया.
मौके पर अनवर अंसारी, अमूल्य नीरज खलखो, राजीव रंजन प्रसाद, गुलाम मुस्तफा, जहीर अंसारी, मोहसिन खान, तसलीम अंसारी, मो कैसर इमाम, रावेल लकड़ा, तौहिद आलम, अख्तर हुसैन, कैसर खान, मो अशरफ, अमेरेंद्र सिंह, डॉ राकेश किरण महतो, ओबेदुल्लाह हक, मनोज कुमार, अभिलाष साहु, सगीर अंसारी, तारिक अनवर, हसनैन जेदी, गुलरेज अख्तर, मो इसराफिल, शमशेर आलम, वारिश कुरैशी, संतोष सिंह, मनीष धान, अयूब अंसारी, छोटा मंजूर, रमजान अंसारी, शैंकी खान समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.