रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की स्वीकृति के बाद झारखंड प्रभारी उमैर खान ने आज मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कमेटी का विस्तार किया है. इस कमेटी में 13 उपाध्यक्ष, 33 महासचिव, 45 सचिव एवं तीन प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं.
13 बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी ने बताया कि जारी नई प्रदेश कमिटी में उपाध्यक्ष-जोहान दिलीप डिग्गा, अब्दुल करीम अंसारी, तनवीर खान, गुरेज अख्तर अंसारी, मो इसराफिल, मो सगीर अंसारी, सैयद सिराज अब्बास रिज़वी, वाहिद खान, खालिद खान, सरदार संतोष सिंह, महमूद अली, सतपाल सिंह ब्रोका, तस्लीमा मल्लिक.
Also Read: देश के प्रथम प्रधानमंत्री होंगे मोदी, जो कल धरती आबा बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचेंगे
तीन को बनाया गया है प्रदेश प्रवक्ता
कमेटी विस्तार के बाद अख्तर अली, गुलाम सरवर रिजवी एवं खुर्शीद हसन रूमी को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.
33 को बनाया गया महासचिव
अख्तर अली सोहराब अंसारी, मोहम्मद सलीम , कैसर खान, फजल खान, गुलाम रब्बानी मो. ज़िन्ना अंसारी, अमरजीत सिंह, गुलाम मुस्तफा, तौकीर अख्तर, गुरदीप सिंह, डॉ.अजमेर अली, अरसादुल क़ादरी, परवेज़ अहमद., बारिक अंसारी, क्लेमेंट टेटे, कमरुल हसन, मोहसिन आलम, साकिर खान, कलामुद्दीन प्रभावती, साजिद खान, गुलाम जावेद, सिम्मी कौर,, मंजूर आलम, हाजी सिकंदर अंसारी, सनाउल्लाह खान, उमर खान, सराफत अंसारी मुसर्रत जबी, नूर मोहम्मद, रुस्तम अली, मोहम्मद जावेद इकबाल (सफदर), हसनैन जैदी को महासचिव बनाया गया है.
45 को बनाया गया सचिव
एजाज अहमद, तैमुर अंसारी, ज़मीर खान, सोहराब अली, विकास जैन, अब्दुल रऊफ अंसारी, सैफ उद्दीन खान, शहनाज खान, महताब आलम सिद्दीकी, मोहम्मद असलम, अख्तर हुसैन, शाने रहमत, सलाम अंसारी,शहजाद कुरैशी, एस अफाक आलम, शहीद अंसारी, जावेद अंसारी, सद्दाम हुसैन, अकबर अली, मो तजुद्दीन खान, सदाब हुसैन रिज्वी, तस्लीम अंसारी, रोनक इकबाल, काशीफ राजा खान, मो फैयाज,गुलाम सरवर पिंकू, मो अफरिन रिज्वी, साबिर अहमद खान, मोहम्मद एकराम,मो. वसीम अकरम, अयूब अंसारी,गुलजार अंसारी, नेसाब अहमद, आर्मंड नसीम रूफ़ी, मो तबारक, खालिद हया रश्मि, गुलाम मुस्तफा, मो ज़ुबैर अंसारी (बाबू), मरगुब आलम, फुलकेरिया डांग, संजय फेड्रिक, रिज़वान खान, स्वाहरात हुसैन, दिनेश, तस्लीम अंसारी को सचिव बनाया गया है.