रांची, राजलक्ष्मी. झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी (Dr Irfan Ansari Congress) से कैशकांड में आज राजधानी रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ होनी थी. ईडी के अधिकारी अपने दफ्तर में विधायक का इंतजार करते रहे, लेकिन डॉ इरफान अंसारी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. उनकी जगह उनके वकील और पीए ईडी दफ्तर पहुंचे.
जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के पीए और सिविल कोर्ट के एडवोकेट भानु ने शुक्रवार को ईडी दफ्तर के बाहर पत्रकारों से कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करेंगे. बतायेंगे कि अंदर क्या बातचीत हुई. ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद भानु ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी ने ईडी से वक्त मांगा है.
इरफान अंसारी ने मेडिकल ग्राउंड पर समय मांगा
उन्होंने बताया कि विधायक इरफान अंसारी ने मेडिकल ग्राउंड पर समय मांगा है. वह दर्द से पीड़ित हैं और अभी डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इरफान अंसारी के पीए ने कहा कि विधायक ने ईडी के अफसरों से 14 दिन का वक्त मांगा है. 14 दिन के बाद वह पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंच जायेंगे.
Also Read: Jharkhand News: विधायक इरफान अंसारी बोले- मैं CM हेमंत सोरेन के साथ, कैश कांड पर भी दिया बड़ा बयान
पीए ने कहा कि विधायक कल रात से ही दर्द से परेशान हैं. उन्होंने ई-मेल के जरिये पहले ही ईडी को सूचना दे दी थी कि वह पूछताछ के लिए आज नहीं आ पायेंगे. आज मैं यही बात बताने के लिए ईडी दफ्तर आया हूं.
उन्होंने बताया कि विधायक इरफान अंसारी अभी रांची में ही हैं. लेकिन वह मेडिकली फिट नहीं हैं. इसलिए ईडी दफ्तर नहीं आ पाये. उन्होंने कहा कि ई-मेल के जरिये विधायक को समन किया गया था. कल रात ही उन्होंने इसकी सूचना ईडी को दे दी थी कि वह आज पूछताछ के लिए नहीं आ पायेंगे. विधायक ने ई-मेल के जरिये 14 दिन का वक्त मांगा है. अब देखते हैं कि जांच एजेंसी कब का समय देती है.
इरफान अंसारी के वकील ने बताया कि उन लोगों ने टाइम पिटीशन डाला था. चूंकि विधायक रांची में ही हैं, इसलिए हमने फिजिकल रिप्रेजेंटेशन दिया है. उन्होंने बताया कि विधायक को सुबह 11 बजे बुलाया गया था. अब हमने अपना आवेदन ईडी दफ्तर को सौंप दिया है, देखते हैं कि हमें कब का वक्त दिया जाता है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कांग्रेस के तीन विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को पश्चिम बंगाल में कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप लगा था कि तीनों विधायक झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का तख्तापलट करने की साजिश रच रहे थे. हालांकि, तीनों विधायकों ने दावा किया कि वे लोग धोती-साड़ी खरीदने के लिए पैसे लेकर कोलकाता गये थे.