12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान बोले- बेटे को फंसाया गया

कांग्रेस के विधायकों की गिरफ्तारी फिर बेरमो विधायक अनुप सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के मामले पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने कहा एफआईआर में कई तरह की त्रुटियां हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस तरह की साजिश कर विधायक इरफान की छवि का धूमिल करने की कोशिश की गयी है.

Ranchi News: कोलकाता में कांग्रेस के विधायकों की गिरफ्तारी फिर बेरमो विधायक अनुप सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के मामले पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने मुंह खोला. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि बेरमो विधायक की ओर ये कराये गये एफआईआर में कई तरह की त्रुटियां हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस तरह की साजिश कर विधायक इरफान की छवि का धूमिल करने की कोशिश की गयी है.

अनुप सिंह कौन होते हैं एफआइआर करने वाले ?

फुरकान अंसारी ने कहा कि एफआइआर में तमाम गलतियां हैं. ऐसा नहीं है कि विधायक पहली बार गए हैं. इससे पहले भी गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार गिराने जैसी कोई बात थी तो सभी विधायकों को पार्टी फोरम में ला कर सवाल पूछना था. यही परंपरा रही है. आज जो पार्टी की स्थिति है, ऐसे में मिल कर काम करने की जरूरत है. एफआइआर की जरूरत क्यों? उन्होंने सवाल उठाया कि अनुप सिंह कौन होते हैं, एफआइ्रआर कराने वाले. फुरकान अंसारी ने यह भी कहा कि क्या तीन विधायक से सरकार गिर सकती है.

किसके इशारे पर पार्टी के विधायक ने किया एफआइआर ?

फुरकान अंसारी ने कहा कि आज पार्टी के भीतर पार्टी बन गयी है. हमारे जमाने में भी मतभेद होते थे, लेकिन तब आपस में बैठ कर समस्या का समाधान निकालते थे. कभी ऐसा नहीं हुआ. पार्टी में पार्टी बनने की परंपरा पहली बार देखने को मिल रही है. अपनी ही पार्टी के विधायक के साथ दुश्मनी अच्छी बात नहीं. उन्होंने कहा कि अनुप सिंह एफआइआर दर्ज कराया है. मैं जानना चाहता हूं कि आखिर किनके इशारे पर यह एफआइआर कराया गया है. एफआइआर कराने की जल्दबाजी क्या थी. इस जल्दबाजी का उदाहरण एफआइआर की तारीख है.

निलंबित करने से पहले स्पष्टीकरण जरूरी

उन्होंने कहा कि पार्टी को निलंबित करने के पहले स्पष्टीकरण लेना था. जब आप विधायक के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होते तब आप निलंबित करते. यहां तो पूरी तरह से फंसाने की साजिस की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के कांग्रेस के नेताओं की साजिश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें