25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?

Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस आला कमान ने झारखंड समेत नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदल दिए हैं. कश्मीर से विधायक और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की जगह के राजू को नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.

Jharkhand Congress New In Charge: रांची-कांग्रेस आला कमान ने कश्मीर से विधायक और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की छुट्टी कर दी है. उनकी जगह पूर्व आईएएस अधिकारी के राजू को झारखंड का नया प्रभारी बनाया है. कांग्रेस आला कमान ने बड़ा बदलाव करते हुए नौ राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं. इनमें झारखंड के अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, तेलंगाना सहित नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी शामिल हैं.

Whatsapp Image 2025 02 14 At 9.59.02 Pm
कांंग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

गुलाम अहमद मीर की जगह के राजू को नयी जिम्मेदारी


के राजू को झारखंड प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. शुक्रवार को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के विधायक गुलाम अहमद मीर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी थे.

नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले गए

कांग्रेस ने झारखंड समेत नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले हैं. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की नयी प्रभारी रजनी पाटिल बनायी गयी हैं. बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का नया कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश के नए प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. गिरीश चोडनकर को तमिलनाडु और पुडुचेरी की कमान सौंपी गयी है. अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का नया प्रभारी बनाया गया है. मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का नया प्रभारी बनाया गया है. सप्तगिरी शंकर उल्का को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है. कृष्ण अल्लावरु बिहार के नए कांग्रेस प्रभारी बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां ढूंढने से भी कोई इंसान नहीं मिलता, कहां चला गया पूरा का पूरा गांव?

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का अनोखा गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनते ही कांप जाएंगे आप

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां बरसो पानी जोर से कहने और ताली बजाने पर होने लगती है बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें