20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड प्रदेश प्रभारी बनने के बाद बोले गुलाम अहमद मीर- जमीन पर काम करनेवाले कार्यकर्ता के लिए खुलेगी खिड़की

काम करनेवाले बंदे ही पार्टी की ताकत होते हैं. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो जवाबदेही दी है, उसे पूरा करूंगा. मैं तीन-चार दशक से पार्टी के लिए काम करता आ रहा हूं.

रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कई राज्यों के प्रभारियों में बदलाव किया गया है. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय की जगह गुलाम अहमद मीर (जीए मीर) को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इन्हें पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. वहीं अविनाश पांडेय को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. इस संबंध में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सूचना जारी कर दी है. झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि संगठन में काम करनेवाले कार्यकर्ता और नेताओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी. ग्रास रूट पर काम करनेवाले और क्षमतावान कार्यकर्ताओं के लिए ही पार्टी की खिड़की खुली रहेगी. जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके पूर्व विधायक गुलाम अहमद मीर ने प्रभात खबर से बातचीत में उक्त बातें कही.

मीर ने कहा कि झारखंड के नेताओं व कार्यकर्ताओं में असीम संभावना है. झारखंड का गठन जिस उद्देश्य से हुआ है, उसको पूरा करने में वहां की सरकार और पार्टी दोनों जुटी है. काम करने वाले बंदे ही पार्टी की ताकत होते हैं. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो जवाबदेही दी है, उसे पूरा करूंगा. मैं तीन-चार दशक से पार्टी के लिए काम करता आ रहा हूं. पूरी निष्ठा के साथ झारखंड में भी संगठन को मजबूत करूंगा. यह पूछे जाने पर कि लोकसभा में इंडिया एलायंस वाले दलों की करारी शिकस्त मिली थी. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से मात्र एक कांग्रेस (गीता कोड़ा) के पास है. इस पर मीर ने कहा कि चुनौतियां से खेलना हमें आता है.

Also Read: अविनाश पांडेय का बढ़ा कद, उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाए गए, जीए मीर को झारखंड-बंगाल का प्रभार

पार्टी पूरी मजबूती के साथ लोकसभा व विधानसभा की चुनौतियों का सामना करेगी. यह पूछे जाने पर कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. अब आपको झारखंड की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में क्या संभावना देखते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हम जात-पात, मजहब में समाज को बांटते नहीं हैं. कांग्रेस ने हमेशा समाज के आदिवासी, दलित व पिछड़ों का सम्मान किया है. झारखंड में इंडिया एलायंस की ही सरकार बनेगी.

डॉ अजय ओडिशा के प्रभारी :

डॉ अजय कुमार को ओडिशा कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. इन्हें तमिलनाडु व पुडूचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. वहीं अविनाश पांडेय ने यूपी का प्रभारी बनाये जाने पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें