झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन शकील अख्तर पर लाखों रुपये ठगी का आरोप, केस दर्ज
असम के रहनेवाले प्रवासी व्यवसायी श्री नाथ का आरोप है कि उनके प्रोजेक्ट के लिए फंड जुटाने के नाम पर श्री अख्तर ने पैसे वसूले थे. उन्होंने इसके लिए एक बार 7.50 लाख रुपये और उसके बाद दो बार में 10-10 लाख रुपये लिये हैं.
कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन शकील अख्तर पर दुबई के एक व्यवसायी दोइपायन नाथ से 27.50 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है. असम के रहनेवाले प्रवासी व्यवसायी श्री नाथ का आरोप है कि उनके प्रोजेक्ट के लिए फंड जुटाने के नाम पर श्री अख्तर ने पैसे वसूले थे. कांग्रेस नेता श्री अख्तर ने व्यवसायी को भरोसा दिलाया था कि वह विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से अपने राजनीतिक व प्रशासनिक पहुंच के जरिये निवेश के लिए फंड जुटा देंगे.
इसके एवज में उन्होंने एक बार 7.50 लाख रुपये और उसके बाद दो बार में 10-10 लाख रुपये व्यवसायी से लिये हैं. 7.50 लाख रुपये की पहली किश्त किसी परवेज अख्तर के खाते में ली गयी. वहीं, 10 लाख रुपये एक बार नोयडा और दूसरी बार दिल्ली में नगद लिये हैं. इस संबंध में व्यवसायी ने दो जुलाई 2021 को कोडरमा नगर थाना में धोखाधड़ी की शिकायत भी दर्ज करायी है.
इससे पूर्व व्यवसायी ने मार्च 2021 में श्री अख्तर को एक लीगल नोटिस भी भेजा है. हालांकि, भुक्तभोगी को अब तक एक रुपया भी वापस नहीं मिला है. पिछले तीन वर्षों से अप्रवासी व्यवसायी अपने पैसे के लिए सक्षम पदाधिकारियों के पास गुहार लगा रहा है. वहीं, श्री अख्तर अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचते रहे हैं. कांग्रेस नेता के खिलाफ कोडरमा पुलिस ने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
फेसबुक प्रोफाइल और बड़ी-बड़ी बातों से झांसे में आया व्यवसायी :
व्यवसायी दोइपायन नाथ शकील अख्तर के फेसबुक प्रोफाइल और उसकी बड़ी-बड़ी बातों से झांसे में आया. श्री अख्तर ने व्यवसायी को राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें दिखायी. लीगल नोटिस में पीड़ित व्यवसायी ने कहा है कि उसे शकील अख्तर ने बताया कि उसका संपर्क मुख्यमंत्री, एमपी और एमएलए से है.