प्रदेश कांग्रेस 16 जुलाई से पांच सितंबर तक – भारत जोड़ो की बात, आम जनों का साथ अभियान चलायेगी. कांग्रेस भवन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अभियान के तहत कांग्रेस के तमाम नेता घर-घर जा कर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने का काम करेंगे. इसमें कांग्रेस के कोटे मंत्री से लेकर विधायक, सांसद और तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि 12 जुलाई का मौन सत्याग्रह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा था. आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस की अच्छाइयां और भाजपा सरकार की नौ साल की खराब नीतियों को बताने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है. पांच सितंबर को शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के साथ अभियान संपन्न होगा. मौके पर राकेश सिन्हा, शहजादा अनवर, एम तौसिफ व सतीश पॉल मौजूद थे.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि पार्टी पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर वापसी काे लेकर सहमत है. पार्टी से निलंबित विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपना पक्ष पार्टी के समक्ष रखा है, संगठन उस पर विचार कर रही है. जल्द फैसला लिया जायेगा. वहीं हेमंत सोरेन के द्वारा 1932 खतियान को जीवंत मुद्दा बताये जाने के मुद्दे पर अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार किया जा रहा है. कांग्रेस चाहती है कि यहां के लोगों को नियुक्ति में जगह मिले.