Champai Soren के BJP में शामिल होने की खबरों को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया बीजेपी की साजिश

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने इन खबरों को अफवाह बताया और बीजेपी की साजिश करार दी.

By Kunal Kishore | August 18, 2024 5:04 PM
an image

Champai Soren : चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि चंपाई सोरन बीजेपी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा चंपाई सोरेन ने मीडिया में कहा है कि वह दिल्ली निजी काम से आए हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से अफावाहें फैलीयी जा रही है.

नाराज होने का सवाल ही नहीं उठता

केशव महतो ने कहा कि चंपाई सोरेन के नाराज होने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि हेमंत सोरेन के सीएम बनने के बाद चंपाई सोरेन को भी मंत्री मंडल में शामिल किया गया है. झारखंड सरकार में वह जल संसाधन मंत्री हैं.

बीजेपी फैला रही अफवाह

केशव महतो ने बीजेपी को अफवाह फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि आदिवासी सीटों पर बीजेपी का सफाया हो गया है. इस लिए बीजेपी अफवाह फैला रही है. बीजेपी अफवाह फैलाने में माहिर हैं.

दिल्ली में चंपाई सोरेन ने क्या कहा ?

बता दें, चंपाई सोरेन कल कोलकाता से दिल्ली गए हैं. सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन ने कोलकाता में बीजेपी के किसी बड़े नेता से मुलाकात की है और उसके बाद दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली में उनसे यहां आने का बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी से मुलाकात करने आए हैं.

Exit mobile version