18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की पूछताछ में शामिल नहीं हुए झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, किया ये काम

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो ‘एक्स’ पर अपलोड करने के मामले में राजेश ठाकुर दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल नहीं हुए.

लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में झारखंड कांग्रेस के ‘एक्स’ अकाउंट को पूरे भारत में बैन कर दिया गया है. इस मामले में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को 2 मई को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने बुलाया, लेकिन वे दिल्ली नहीं गए.

राजेश ठाकुर ने रांची में प्रदेश के नेताओं के साथ की बैठक

राजेश ठाकुर ने पहले ही कह दिया था कि वह कानूनी सलाह लेंगे और उसके बाद दिल्ली पुलिस के नोटिस पर क्या करना है, उसका फैसला करेंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को गुरुवार (2 मई) को दिल्ली बुलाया गया था. लेकिन, उन्होंने दिल्ली जाने की बजाय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी के संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की.

गुलाम अहमद मीर के साथ आज लोहरदगा जाएंगे राजेश ठाकुर

कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर 2 मई को रांची आ रहे हैं. 1 बजे वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ लोहरदगा के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम 4:00 बजे लोहरदगा में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुमला, सिमडेगा, खूंटी भी जांगे

इसके बाद अगले दिन यानी शुक्रवार (3 मई 2024) को सुबह 8:00 बजे गुमला के लिए प्रस्थान करेंगे. गुमला में 9:30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 11:30 बजे वह गुमला से सिमडेगा रवाना हो जाएंगे. 1:00 सिमडेगा में उनका पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम है. यहां से 3:00 बजे खूंटी चले जाएंगे, जहां शाम 6:00 बजे जिला के पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं संग उनकी बैठक है. इसके बाद रात के 8:00 बजे खूंटी से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.

दिल्ली पुलिस के नोटिस पर राजेश ठाकुर ने किया गुस्से का इजहार

बता दें कि दिल्ली पुलिस का नोटिस मिलने के बाद राजेश ठाकुर ने अपने गुस्से का इजहार किया था. कहा था कि अपनी हार की घबराहट को देखकर मोदी सरकार अब दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि बिना जांच-पड़ताल के दिल्ली पुलिस ने उन्हें (राजेश ठाकुर को) नोटिस भेजा है. वह कानूनी सलाह लेंगे और उसके बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें