Jharkhand News : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन पहुंच Modi सरकार पर निशाना, कई हिरासत में
Jharkhand News : महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन के तहत रांची में राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.
Jharkhand News : महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन के तहत रांची में राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचे. इसके बाद जाकिर हुसैन पार्क के पास से ये सभी बैरिकेडिंग क्रॉस कर राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार जनमुद्दों को गौण कर विपक्ष को डराने में लगी है. भाजपा ने पहले युवाओं को बेरोजगार किया. अब महंगाई से थाली से निवाला छीन रही है. आपको बता दें कि हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं से मिलने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मोरहाबादी फुटबॉल ग्राउंड स्थित कैम्प जेल पहुंचे.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के साथ ही नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के मंत्री, विधायक और पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. विरोध के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जयमंगल सिंह सहित कई विधायकों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया. हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस उन्हें ले जा रही थी तो मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार जनमुद्दों को गौण कर विपक्ष को डराने में लगी है. भाजपा ने पहले युवाओं को बेरोजगार किया और अब महंगाई से निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार की थाली से निवाला छीन रही है. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद यह एक काला अध्याय है, जिसकी शुरुआत केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने की है.
महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा
विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आम लोगों की आवाज को दबा रही है. पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि आटा, दाल, दही सहित सहित खाद्य वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है, जो जनविरोधी और अलोकतांत्रिक सोच को दर्शाता है. प्रदेश और महानगर कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं को मौके पर ही हिरासत में लिया गया. मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम ने कहा कि उन्हें राजभवन के गेट तक आने की इजाजत नहीं थी. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय
मोरहाबादी फुटबॉल ग्राउंड स्थित कैम्प जेल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय पहुंचे. राजभवन घेराव के दौरान हिरासत कर उन्हें यहां रखा गया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक दीपिका पांडेय, जयमंगल सिंह (अनूप सिंह) प्रदीप यादव, भूषण बाड़ा, शिल्पी नेहा तिर्की, रामचंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्णिमा नीरज सिंह, उमाशंकर अकेला, पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव भी हिरासत में लिए गए नेताओं में शामिल हैं.
रिपोर्ट : बिपिन सिंह, रांची