Jharkhand: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राजभवन का घेराव, मोदी और अदाणी पर जमकर बरसे राजेश ठाकुर

Jharkhand: कांग्रेस पार्टी ने पहले सदन में और अब सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी और अदाणी की यारी भारत पर भारी पड़ी है. ये यारी हम नहीं चलने देंगे. पहले सदन में और अब सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं.

By Aditya kumar | March 13, 2023 3:25 PM
an image

Congress Protest In Ranchi: प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आज राजभवन का घेराव किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदाणी के सांठगांठ का आयरोप लगाते हुए कांग्रेस के नेताओं ने आज राजभवन का घेराव किया. कांग्रेस पार्टी ने पहले सदन में और अब सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी और अदाणी की यारी भारत पर भारी पड़ी है. ये यारी हम नहीं चलने देंगे. पहले सदन में और अब सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं.

मोरहाबादी से पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे

बता दें कि सोमवार को केंद्र सरकार की नीति के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया. वहीं, सैकड़ो की संख्या में राज्यभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ता भी राजभवन का घेराव करने पहुंचे थे. जानकारी हो कि मोरहाबादी के बापू वाटिका से पैदल मार्च करते हुए सभी राज भवन पहुंचे थे.

पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका

हालांकि, पुलिस ने राजभवन के सामने ही बैरिकेडिंग कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक लिया. लेकिन इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. मीडियाकर्मियों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति का हम सदन से लेकर सड़क तक विरोध करेंगे.

एलआईसी और एसबीआई का पैसा कहां गया ?

इस दौरान विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि एलआईसी और एसबीआई जैसे विश्वसनीय बैकों को खत्म करने का प्रयास प्रधानमंत्री अपने मित्र के साथ कर रहे हैं. हम ये नहीं चलने देंगे और आज इसी का विरोध हम कर रहे हैं. इस दौरान विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार अदानी के लिए काम कर रही है. अदाणी समूह जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है. 81 हजार करोड़ एलआईसी का 27 हजार करोड़ एसबीआई का पैसा कहां गया. केंद्र ये बताए। मोदी जी को बताना चाहिए. देश अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है. आगे उन्होंने कहा कि यह विरोध तबटक जारी रहेगा जबतक जनता का पैसा वापस नहीं आ जाता है.

Exit mobile version