Jharkhand: राहुल गांधी को ED दफ्तर बुलाए जाने के खिलाफ झारखंड का‍ंग्रेस का विरोध प्रदर्शन

झारखंड कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जारी है. कांग्रेस कोटे से मंत्री बने अपने अपने प्रभार जिलों का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी ने सभी जिलों को जिला मुख्यालय पर ही प्रदर्शन करने के लिए भी कहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2022 1:18 PM

रांची : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में समन जारी होने के बाद झारखंड कांग्रेस नेता प्रदेश मुख्यालय में जुट गये हैं. रांची शहर में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन की जगह में बदलाव करने का फैसला लिया है. पार्टी का सख्त निर्देश है कि सभी लोग अपने पार्टी के जिले मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे. राज्य में कांग्रेस कोटे से मंत्री अपने अपने प्रभार जिलों का नेतृत्व कर रहे हैं. ज्ञात हो कि पहले कांग्रेस ने ईडी मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का शेड्यूल बनाया था लेकिन संप्रादायिक तनाव को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किये गये.

बता दें कि झारखंड कांग्रेस कोटे से मंत्री बने आलमगीर आलम, डा. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख अपने-अपने इलाकों में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर प्रदेश मुख्यालय में सवेरे ही पहुंच गये थे. बाद में बाकी कांग्रेसियों का जुटान शुरू हुआ. गौरतलब है कि राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाए जाने का कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी साल 2012 में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड का अधिग्रहण किया था. ये सब कुछ दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. जिसकी लागत 2000 करोड़ बतायी गयी है. बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version