25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सांसद धीरज साहू के करीबी के ठिकानों पर आईटी की रेड जारी, करीब 50 करोड़ कैश मिलने की सूचना

इनकम टैक्स के सूत्र बता रहे हैं कि करीब 50 करोड़ नकद बरामद हुए हैं. बौध स्थित बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड में नोटों की गिनती चल रही है. अंदर से किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा.

झारखंड के राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता धीरज साहू के करीबियों के ओडिशा स्थित कई ठिकानों पर बुधवार (6 दिसंबर) को शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार (7 दिसंबर) को भी जारी है. खबर है कि धीरज साहू के करीबी शराब कारोबारी के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें करीब 50 करोड़ नकदी मिलने की सूचना है. सूत्रों ने बताया कि ओडिशा के संबलपुर, राउरकेला, बोलांगीर और बौध समेत आधा दर्जन ठिकानों पर आईटी की रेड हुई थी. संबलपुर के कुछ बैंक अकाउंट को भी सीज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि धीरज साहू के करीबी शराब कारोबारी डब्ल्यू साहू के ठिकानों पर बुधवार से ही रेड चल रही है. नोट गिनने की मशीन से रुपए की काउंटिंग जारी है. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 50 करोड़ नकदी मिली है. बौध स्थित बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड में भी आईटी की टीम पहुंची हुई है. अंदर से किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा. न ही किसी को अंदर जाने की अनुमति है. बताया जा रहा है कि बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी धीरज साहू के भाई शिवप्रसाद साहू के नाम पर रजिस्टर्ड है. कंपनी पर टैक्स चोरी का आरोप है, जिसकी वजह से आईटी की रेड हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें