Hemant Soren Bail: हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर कांग्रेस ने कहा- झारखंड के पूर्व सीएम झुके नहीं, इसलिए हुई जेल
Hemant Soren Bail: हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि झारखंड के पूर्व सीएम झुके नहीं, इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा.
Hemant Soren Bail: कांग्रेस के कुमार राजा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने हेमंत सोरेन को फंसाकर जेल भेजा था. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से झारखंड में नारा लग रहा था कि जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा. आज हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है. अब वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से नाराज थे झारखंड के लोग : राजा
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन देश के सबसे बड़े आदिवासी नेताओं में एक हैं. केंद्र की सरकार ने उन्हें फंसाकर जेल भेजा. इससे पूरे देश में उनके प्रति समर्थन बढ़ा है. उनकी गिरफ्तारी से झारखंड के लोग बेहद नाराज थे. लोग चाहते थे कि उनके नेता जल्द से जल्द जेल से बाहर आएं.
कार्यकर्ताओं में नई ताकत और ऊर्जा का होगा संचार
कुमार राजा ने कहा कि हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं में नई ताकत और नई ऊर्जा का संचार होगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि झारखंड की जनता इस बार भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगी. इसके बाद पार्टी 20 साल तक झारखंड में पनप भी नहीं पाएगी.
हेमंत सोरेन महागठबंधन के नेता हैं, केंद्र से कर रहे संघर्ष
उन्होंने जोर देकर कहा कि हेमंत सोरेन महागठबंधन के झारखंड के नेता हैं. वह केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. झारखंड के लोगों के पक्ष में नीतियां बना रहे थे, जिससे केंद्र सरकार घबरा गई थी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद हम हमारी ताकत बढ़ेगी. झारखंड विधानसभा का चुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे और फिर से महागठबंधन की सरकार बनाएंगे.
हेमंत सोरेन ने झुकने की बजाय चुना का संघर्ष का रास्ता
कुमार राजा ने केंद्र सरकार को ब्लैकमेलर करार देते हुए कहा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे 2 लोगों के सामने हेमंत सोरेन ने घुटने नहीं टेके. वह झारखंड और आदिवासियों की आवाज बुलंद करते रहे. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की धमकियों से डरकर कई लोगों ने उनके सामने सरेंडर कर दिया. उनकी पार्टी में शामिल हो गए. कई लोगों ने राजनीति ही छोड़ दी. लेकिन, हेमंत सोरेन ने झुकने की बजाय संघर्ष का रास्ता चुना.
Also Read
Hemant Soren News: हेमंत सोरेन की जमानत पर झामुमो की पहली प्रतिक्रिया – जय संविधान