झारखंड कांग्रेस में भी बगावत के सुर, विक्षुब्ध विधायकों ने राहुल गांधी से मुलाकात के लिए मांगा वक्त

Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के कुछ विधायक नाराज हैं. इन्होंने अपनी पार्टी के कोटे से बने मंत्रियों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में बैठक की और रणनीति बनायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 1:15 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड में एक तरफ जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में कुछ विधायकों ने बगावती तेवर अख्तियार किया है, वहीं कांग्रेस के भी कुछ विधायक विक्षुब्ध हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में नाराज विधायकों ने रांची में बैठक कर रणनीति तय की है और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने के लिए वक्त मांगा है. आपको बता दें कि नाराज विधायकों में इरफान अंसारी के अलावा उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप शामिल हैं.

राहुल गांधी से मुलाकात के लिए मांगा वक्त

झारखंड कांग्रेस के कुछ विधायक नाराज हैं. इन्होंने अपनी पार्टी के कोटे से बने मंत्रियों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में बैठक की और रणनीति बनायी. इन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने के लिए समय की मांग की है.

Also Read: झारखंड में प्लस 2 शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन, 75% सीटों पर सीधी नियुक्ति

रिजेक्टेड हो रहे सेलेक्ट

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस में रिजेक्टेड नेताओं को सेलेक्ट किया जा रहा है. जनाधार वाले नेता को किनारे किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे के मंत्री के कार्यों से लोग खुश नहीं हैं. ऐसे में कैबिनेट में अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए. कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप भी नाराज हैं. वे कहते हैं कि दिल्ली की बैठक में कुछ ही नेताओं को बुलाया गया था. आखिर उन्होंने कौन सी गलती की है कि उन्हें नहीं बुलाया गया. अपनी ही पार्टी में वे उपेक्षित हो गये हैं.

Also Read: Jharkhand News: नाव से घास लाने जा रहीं 4 महिलाएं गंगा में डूबीं, दो तैरकर बाहर निकलीं, दो की तलाश जारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version