23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस का ‘सत्याग्रह’, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोले- संवैधानिक संस्थाओं का हो रहा दुरूपयोग

ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. देशभर में इसके विरोध में 'सत्याग्रह' हो रहा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी सत्याग्रह किया गया. मोरहाबादी के बापू वाटिका में सत्याग्रह कर विरोध जताया. जहां नेताओं ने कहा भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कांग्रेस के खिलाफ कर रही है.

Ranchi News: देश भर में कांग्रेस ‘सत्याग्रह’ कर रही है. यह ‘सत्याग्रह’ ईडी द्वारा सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में किया जा रहा है. ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. देशभर में चल रहे ‘सत्याग्रह’ की कड़ी में आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी सत्याग्रह किया गया. झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में प्रदेश कांग्रेस ने सत्याग्रह कर विरोध जताया. मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कांग्रेस के खिलाफ कर रही है. ऐसे में उनके खिलाफ कांग्रेस का यह सत्याग्रह जारी रहेगा.

ईडी सोनिया गांधी की गलती बताने में सक्षम नहीं

सत्याग्रह आंदोलन के दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बार-बार ईडी बुलाकर पूछताछ कर रही है, लेकिन ईडी या उसके मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी यह बताने में सक्षम नहीं है कि सोनिया गांधी की गलती क्या थी. संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग कांग्रेस पार्टी के खिलाफ किया जा रहा है. हमारी भाजपा के इस तानाशाही के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने सत्याग्रह शुरू किया है, जो आगे भी चलता रहेगा. उन्होंने इस बात जोर दिया कि आज देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और तानाशाही चरम पर है. सत्तारूढ़ पार्टी का इन सब बातों से कोई लेना-देना नहीं. जिस पार्टी ने देश को आजाद करने में अहम भूमिका निभायी, उसके खिलाफ मोदी सरकार हर तरह के हथकंडे अपना रही है.

ईडी बेवजह कर रही परेशान

सत्याग्रह में झारखंड प्रदेया कांग्रेस से विधायक बादल पत्रलेख, उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोगाड़ी, राजेश का कच्छप, ममता देवी, बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत आदि मौजूद थे. भाजपा के इस कृत्य की सभी ने भर्त्सना की. राजेश कच्छप ने कहा, हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है. हम गांधी के विचारधारा को मानने वाले सच्चे कार्यकर्ता है. इसी विचारधारा के अधीन हम सत्याग्रह आंदोलन के तहत भाजपा के विरोधी विचारधारा के खिलाफ लड़ते रहेंगे. बताते चलें कि सत्याग्रह का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर कर रहे थे.

जानें क्या है नेशनल हेराल्ड मामला

कांग्रेस से जुड़ी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है. यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का मालिकाना हक है. सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि गांधी परिवार हेराल्ड की संपत्तियों का अवैध ढंग से उपयोग कर रहा है. जिसमें दिल्ली का हेराल्ड हाउस और अन्य संपत्तियां शामिल हैं. स्वामी ने सोनिया, राहुल और अन्य पर धोखाधड़ी और धन का गबन करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था और कहा था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली का अधिकार प्राप्त करने के लिए केवल 50 लाख रुपये का भुगतान किया, जो एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पर कांग्रेस का बकाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें