झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय बोले- सरकार को गिराने में जुटी है BJP,मंसूबे नहीं होंगे पूरे

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने वाले हैं. कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. हेमंत सरकार पांच साल सफलता पूर्वक पूरा करेगी. राज्य के राजनीतिक हालात पर विशेष नजर बनाए हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 7:29 PM
an image

Jharkhand Political Crisis: झारखंड में सियासी हलचल के बीच रांची आये कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने BJP पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राज्य की जनता द्वारा चुनी गयी लोकप्रिय सरकार को गिराने के प्रयास में भाजपा हर वक्त जुटी है, लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. वहीं, बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से मिलने खुद रांची के गेस्ट हाउस पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर दोनों नेताओं ने मंथन किया. सूचना के मुताबिक, दोनों नेताओं ने भावी कार्य योजना पर बातचीत की है.

हमें डराने की हो रही कोशिश, पर हम डरने वाले नहीं

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमें डराने की कोशिश हो रही है, पर एक बात स्पष्ट कर दूं कि हम उस विचारधारा और मिट्टी के लोग हैं, जिसने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, तो भाजपाई हुकूमत हमें क्या झुका पाएगी. कहा कि झारखंड की महान जनता द्वारा चुनी गयी लोकप्रिय सरकार को भाजपा येन-केन-प्रकारेण अपदस्थ करने का लगातार प्रयास कर रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है, जिसे यहां की जनता भी भली-भांति समझ रही है. उनके मंसूबों को कभी सफल होने नहीं दिया जाएगा.

राजनीतिक हालात पर चर्चा

इससे पहले राजधानी रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में पार्टी के मंत्री, विधायक और नेताओं संग बैठक कर वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा किए. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. हेमंत सरकार पर कोई खतरा नहीं है. कोई कितना भी चाल चल ले, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली है.

Also Read: झारखंड में सोरेन परिवार को किसकी लगी नजर, पांचवीं बार लगा झटका

हेमंत सरकार अपना कार्यकाल करेगी पूरा

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए. कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट

इस बैठक में कुल 18 विधायकों में चार विधायक शामिल नहीं हुए थे. इसमें कैश कांड में शामिल कांग्रेस के निलंबित तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप शामिल नहीं थे. इसके अलावा रामगढ़ की विधायक ममता देवी स्वास्थ्य लाभ लेने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हुई थी. इस बैठक में सभी 14 विधायकों ने एकजुटता दिखायी.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version