झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक साल किया पूरा, बोले- पार्टी को मजबूत करना प्राथमिकता
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर राजेश ठाकुर ने एक साल पूरे किये. इस मौके पर कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं ने उनका अभिनंदन किया. वहीं, राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता को जो जिम्मेवारी सौंपी है, सभी के सहयोग से बखूबी निभाया जा रहा है.
Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को एक साल पूरा किया. इस मौके पर रांची के कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया गया. इस मौके पर राजेश ठाकुर ने कहा कि मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा और काम करने के लिए अवसर दिया. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक साल सफलतापूर्वक पूरा किया. कहा कि यह एक वर्ष संघर्ष एवं उपलब्धियों से भरा रहा. एक साधारण कार्यकर्ता का NSUI युवा कांग्रेस में काम करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक अच्छा संदेश गया.
सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया
उन्होंने कहा कि पिछले साल में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रम एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने का प्रयास किया गया. कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी थी कार्यकर्ताओं की सम्मान की रक्षा एवं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मैं लगातार प्रयास रहा हूं. आगे की योजना पर कहा कि बहुत कुछ पाइप लाइन में है, जिस पर कार्य किया जा रहा है.
साधारण कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाना पार्टी की दूरदर्शिता सोच
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि गत 25 अगस्त, 2022 को जब राजेश ठाकुर को अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो एवं शहजादा अनवर की नियुक्ति की गई थी, तभी से पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी थी कि उनके बीच का एक सामान्य कार्यकर्ता आज अध्यक्ष बना है जो सभी को जानता एवं पहचानता है. साथ ही सभी के साथ मिलकर संगठन के कार्य को करते हुए यहां तक पहुंचा है.
सम्मान समारोह में इनकी रही उपस्थिति
अभिनंदन सह सम्मान समारोह में मुख्य रूप से विधायक कुमार जय मंगल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसिफ, आभा सिन्हा, डॉ राकेश किरण, कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनादि ब्रह्म, जिला संयोजक जयशंकर पाठक, कुमार राजा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश चेयरमैन केदार पासवान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील सिंह, जगदीश साहू, निरंजन पासवान समेत काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.