झारखंड में 6 दिनों में 650 नये संक्रमित, फिर भी स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि ओमिक्रोन वैरिएंट का फैलाव रोकने के लिए गाइडलाइन का पालन जरूरी है.
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने लगा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लेकिन इन सबके बावजूद विभाग के गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. विभाग ने जांच की गति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. लेकिन कहीं भी विभाग के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है. पिछले छह दिनों में राज्य में 650 नये संक्रमित मिले है. वहीं, 321 स्वस्थ हुए हैं. हालांकि अभी तक राज्य में नये वरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसके फैलान को रोकने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है
फिलहाल राज्य में प्रतिदिन 10,000 से भी कम जांच हो रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच नहीं हो रही है. ऐसे में साप्ताहिक संक्रमण दर 0.02 फीसदी पहुंच गयी है. ऐसे में बाहर से आनेवाले लोगों की जांच बेहद जरूरी है. रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि आेमिक्रोन का फैलाव अचानक से बढ़ने लगता है. इसलिए सतर्कता जरूरी है. टीकाकरण में भी तेजी लाने की जरूरत है.
टीकाकरण की गति अब भी धीमी :
राज्य में टीकाकरण की गति अब भी धीमी है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों की मानें, तो 18 प्लस के 2,10,46,083 में से 1,55,97,498 (74%) लोगों को ही टीका का दोनों डोज लगा है. यानी 26 फीसदी को दूसरा डोज नहीं लगा है. वहीं, 15 से 17 साल के 23.98 लाख में से 14,82,083 को पहला डोज और 8,88,988 को दूसरा डोज लगा है. वहीं,12 से 14 साल के 15.94 लाख में से 8,72,304 को पहला और 3,66,857 को दूसरा डोज लगा है. मुफ्त प्रीकॉशन डोज 4,61,362 को लगा है.
Posted By: Sameer Oraon