झारखंड में कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज, साढ़े 300 के करीब पहुंचा एक्टिव केस, इन 3 जिले में तो सबसे अधिक
झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 344 हो गये हैं. सबसे ज्यादा मामले तो रांची से हैं, जहां 135 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम, देवघर में मामले बढ़ रहे हैं
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति दोबारा तेज हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन जुलाई तक जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 344 हो गये हैं. वहीं, रांची में 135 एक्टिव केस हैं, जो कुल एक्टिव केस का 40 फीसदी है. रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, देवघर और बोकारो में भी कोरोना संक्रमण बढ़ गया है.
पूर्वी सिंहभूम में 73, देवघर में 56, बोकारो में 17, हजारीबाग में 14 संक्रमित हैं. हालांकि, राज्य में रोजाना बमुश्किल से 2,500 से 6,000 सैंपलों की ही जांच हो रही है. इसमें 0.9 फीसदी की दर से संक्रमित मिल रहे हैं.
इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी उपायुक्तों को जांच की गति को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों की टेस्ट और ट्रेसिंग करने को कहा गया है. साथ ही टीकाकरण बढ़ाने को भी कहा गया है.
18 प्लस के 74 % आबादी को दूसरा डोज :
राज्य में अब तक 18 प्लस के 74 फीसदी आबादी को टीका का दूसरा डोज लगा है. लक्ष्य 2,10,46,083 की तुलना में 1,55,55,611 को दूसरा डोज लगा है. 15 से 17 साल की आबादी 23.98 लाख में 14,75,419 को पहला डोज और 8,80,278 को दूसरा डोज को टीका लगा है. 12 से 14 साल की आबादी 15.94 लाख में पहला डोज 8,44,416 को और दूसरा डोज 3,40,438 को लगा है.
Posted By: Sameer Oraon