झारखंड सरकार के मुआवजे की घोषणा के बाद भी कोरोना के मृत परिजनों ने नहीं किया दावा, स्पेशल कमेटी है गठित

झारखंड में कोरोना से मरे हुए परिवार को सरकार 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा कर चुकी है लेकिन इसके बाद भी किसी ने भी इसके लिए दावा नहीं किया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 8:06 AM

रांची : राज्य में कोरोना से अब तक (तीन फरवरी 2021 तक) 5,308 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा कर चुकी है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. सरकारी और निजी अस्पताल में कोरोना से मृत व्यक्ति का आंकड़ा राज्य सरकार के पास मौजूद है, जिसके हिसाब से मुआवजा की सूची तैयार की गयी है.

लेकिन अभी तक किसी भी परिवार ने मुआवजे के लिए दावा ही नहीं किया है. दावा करने पर उसकी पुष्टि के लिए जिलों में कमेटी बनायी गयी है. इस कमेटी द्वारा दावे की पुष्टि किये जाने पर सरकार मुआवजा राशि देगी. स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अस्पताल में मृत कोरोना संक्रमित की सूची तैयार कर ली गयी है. अगर कोई परिवार कोरोना से मृत का दावा करता है तो उसके लिए कमेटी गठित है. लेकिन अभी तक किसी भी परिवार दावा नहीं किया है.

बता दें कि कल राज्य में 507 नये संक्रमित मिले और 708 मरीज स्वस्थ हुए. सबसे ज्यादा 204 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. वहीं, 98 रांची, 49 सिमडेगा, 25 बोकारो, 16 पलामू, 15 गोड्डा और 12 साहेबगंज में मिले. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 3,055 हो गयी है.

जांच का आंकड़ा दो करोड़ के पार :

राज्य में कोरोना जांच का आंकड़ा दो करोड़ के पार कर गया है. राज्य में अब तक 2,00,54,867 सैंपल की जांच हुई हैै, जिसमें 1,96,24,044 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 4,30,803 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 5,308 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version